scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: CM एकनाथ शिंदे से मिले राज ठाकरे, दादर-माहिम और वर्ली सीट को लेकर हुई चर्चा

पिछले दिनों जानकारी सामने आई थी कि मनसे ने राज्य में 20 विधानसभा सीटों की मांग की है. मनसे द्वारा दावा की गई ज्यादातर सीटें मुंबई और मुंबई महानगर इलाके (MMR) से हैं.

Advertisement
X
एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे (फाइल फोटो)
एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में एनडीए के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देने के बाद, राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संभावित सीट शेयरिंग पर पिछले कुछ दिनों से गठंबधन के साथ बातचीत शुरू की है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने सोमवार यानी आज सुबह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक निवास वर्षा बंगले पर मुलाकात की. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, राज ठाकरे ने दादर-माहिम और वर्ली विधानसभा क्षेत्र के बारे में चर्चा की है. मनसे ने दादर-माहिम विधानसभा सीट से नितिन सरदेसाई और वर्ली से संदीप देशपांडे को मैदान में उतारा है. वहीं, सीएम शिंदे की सेना दोनों सीटों के लिए तैयारी कर रही है क्योंकि सदा सर्वणकर दादर-माहिम से मौजूदा विधायक हैं और वर्ली में उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं.

'कई सीटों की है मांग'

पिछले दिनों जानकारी सामने आई थी कि मनसे ने राज्य में 20 विधानसभा सीटों की मांग की है. मनसे द्वारा दावा की गई ज्यादातर सीटें मुंबई और मुंबई महानगर इलाके (MMR) से हैं. इनमें वर्ली, दादर-माहिम, सेवरी, मगाठाणे, डिंडोशी, जोगेश्वरी, वर्सोवा, घाटकोपर पश्चिम, चेंबूर, ठाणे, भिवंडी ग्रामीण, कल्याण ग्रामीण, नासिक पूर्व, वाणी, पंढरपुर, औरंगाबाद मध्य और पुणे की एक सीट शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, वर्ली में आदित्य ठाकरे के खिलाफ संदीप देशपांडे को मैदान में उतार सकती जबकि नितिन सरदेसाई दादर-माहिम से और शालिनी ठाकरे वर्सोवा से चुनाव लड़ सकती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के खिलाफ मनसे कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, काफिले की कई गाड़ियां तोड़ीं, चूड़ियां और टमाटर फेंके

महाराष्ट्र विधानसभा में समीकरण

मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र विधानसभा के अंदर बीजेपी के 103 विधायक हैं. इसके अलावा, शिवसेना के 40, एनसीपी के 41, कांग्रेस के 40, शिवसेना (UBT) के 15, एनसीपी (शरद पवार) के 13 और अन्य 29 हैं. इसके साथ ही कुछ सीटें अभी खली हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement