scorecardresearch
 

'पहले CM फेस का ऐलान और फिर करें चुनाव प्रचार...', उद्धव ठाकरे ने MVA सहयोगियों से की अपील

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एमवीए सहयोगियों से गुजारिश की है कि वे पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करें और फिर राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करें.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के गठबंधन सहयोगी शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को बयान देते हुए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी द्वारा घोषित किसी भी उम्मीदवार का बिना शर्त समर्थन करेगी.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने एमवीए की एक मीटिंग के दौरान इस बात पर जोर दिया कि इस साल के आखिरी में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव राज्य के स्वाभिमान की रक्षा के लिए एक लड़ाई होगी.

ठाकरे ने कहा, "एमवीए के सीएम चेहरे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. मैं गठबंधन के सभी नेताओं से अपील करता हूं, चाहे वह पृथ्वीराज चव्हाण हों या शरद पवार, वे सीएम के लिए अपनी पसंद की घोषणा करें और मैं बिना शर्त उनका समर्थन करूंगा." उन्होंने एमवीए सहयोगियों से गुजारिश की कि वे पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करें और फिर प्रचार अभियान शुरू करें.

'हम इस नियम का पालन...'

उद्धव ठाकरे ने एमवीए सहयोगियों से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने और फिर प्रचार शुरू करने का गुजारिश की है. उन्होंने जोर देकर कहा, "हम इस नियम का पालन करते थे कि जो ज्यादा सीटें जीतेगा, उसे सीएम पद मिलेगा. पहले के गठबंधनों में भी हमने इसी फॉर्मूले का पालन किया था. इसलिए मैं अपील करता हूं कि पहले हमें सीएम चेहरे का ऐलान करना होगा, उसके बाद ही हम अपना प्रचार शुरू कर सकते हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: महायुति बनाम MVA... मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर इन चेहरों के बीच होगा मुकाबला

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के हाथों पार्टी का चुनाव चिन्ह खोने पर ठाकरे ने कहा, "भले ही उन्होंने मेरा 'धनुष और बाण' चुनाव चिन्ह चुरा लिया हो, लेकिन मैंने उनकी पीठ में आग लगाने के लिए 'मशाल जलाने' को एक प्रतीक के रूप में लिया है."

बता दें कि पिछले साल फरवरी में चुनाव आयोग ने 'शिवसेना' पार्टी का नाम और उसका धनुष-बाण चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया था. साल 2022 में राज्य में सरकार बनाने के लिए एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से हाथ मिला लिया था. 

'आपस में लड़ाई से बचना चाहिए...'

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, "उन्होंने हमारी पार्टी और फिर एनसीपी को बांट दिया. हालांकि, कांग्रेस भाग्यशाली है कि उसने अपना 'पंजा' चिन्ह बरकरार रखा है. अब, कांग्रेस का हाथ हमारी 'मशाल' थामेगा और एनसीपी का मावला (लड़ाकू) हमारी जीत का बिगुल बजाएगा."

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन को इन चिन्हों के साथ राज्य के हर कोने तक पहुंचना चाहिए और आपस में लड़ाई से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'लड़की बहिन योजना से बैकफुट पर विपक्ष', महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे बोले- महायुति के लिए MVA कोई चुनौती नहीं

Live TV

Advertisement
Advertisement