scorecardresearch
 

माहिम विधानसभा से सदा सरवणकर लड़ेंगे चुनाव, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के लिए मुश्किल हुई राह

सदा सरवणकर ने ताल ठोकते हुए महायुति के शीर्ष नेता को धन्यवाद दिया और माहिम विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव जीतने का भरोसा जताया है. माहिम विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना (एकनाथ शिंदे) उम्मीदवार सदा सरवणकर ने चुनाव लड़ने पर कहा, मैं महायुति का उम्मीदवार हूं.

Advertisement
X
शिवसेना उम्मीदवार सदा सरवणकर ने माहिम सीट पर नामांकन से पहले सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लिया.
शिवसेना उम्मीदवार सदा सरवणकर ने माहिम सीट पर नामांकन से पहले सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लिया.

महाराष्ट्र के माहिम विधानसभा क्षेत्र से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के लिए अब कोई सुरक्षित रास्ता बचता नहीं दिख रहा है. पहले चर्चा थी कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और भाजपा दोनों पार्टियां चाहती थी कि अमित ठाकरे के लिए माहिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना आसान बनाया जा सके. लेकिन अब इस सीट से सदा सरवणकर की उम्मीदवारी की चर्चा के बाद अमित ठाकरे के लिए सियासी रास्ता मुश्किल लग रहा है. 

Advertisement

सदा सरवणकर ने ताल ठोकते हुए महायुति के शीर्ष नेता को धन्यवाद दिया और माहिम विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव जीतने का भरोसा जताया है. माहिम विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना (एकनाथ शिंदे) उम्मीदवार सदा सरवणकर ने चुनाव लड़ने पर कहा, मैं महायुति का उम्मीदवार हूं. मुझे एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित दादा और आठवले का आशीर्वाद प्राप्त है. मैं 365 दिन लोगों के लिए काम करता हूं. माहिम विधानसभा क्षेत्र में धनुष-बाण से जीत मिलेगी. बालासाहेब ठाकरे का सपना साकार होगा. मैं शिंदे जी का आभारी हूं.

सदा सरवणकर ने कहा, पहले भी मुझ पर कोई दबाव नहीं था. मैं अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं. मतदाताओं का थोड़ा दबाव था और शिंदे जी, फडणवीस जी, अजित दादा ने हमारे मतदाताओं को सम्मान दिया है. मैं एक बार फिर सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं.

Advertisement

त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मध्य मुंबई की माहिम सीट पर अब बेहद दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. यहां तीनों सेना के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. मंगलवार को एकनाथ शिंदे की शिवसेना से सिटिंग विधायक सदा सर्वंकर ने भी नामांकन कर दिया है. इससे पहले उद्धव ठाकरे की सेना से महेश सावंत और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने नामांकन किया था.

हालांकि, मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शैलार ने महायुति से माहिम सीट पर MNS उम्मीदवार अमित ठाकरे का समर्थन करने का आग्रह किया था और शिवसेना (शिंदे गुट) से अपना उम्मीदवार वापस लेने की पहल की थी. खबर थी कि महायुति के नेताओं की राज ठाकरे से बात हुई है, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं. सदा सर्वंकर ने एक्स पर लिखा था, अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मैंने सिद्धिविनायक के दर्शन किए. भगवान गणेश के आशीर्वाद और लोगों के समर्थन से शिवसेना महायुति उम्मीदवार के रूप में यह चुनाव लड़ रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement