scorecardresearch
 

'जेल में रहने लायक हैं ये लोग, 20 सीटें और आती तो...', J-K में बीजेपी पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे

जम्मू-कश्मीर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर 20 सीटें और आ जातीं तो ये सब जेल में होते. खड़गे ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को मजबूत बताया.

Advertisement
X
अनंतनाग में सभा को संबोधित करते कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे.
अनंतनाग में सभा को संबोधित करते कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने बीजेपी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि अगर 20 सीटें और आ जातीं तो ये सब जेल में होते.

Advertisement

खड़गे ने कहा,'कहां गए 400 पार वाले? वो लोग 240 सीट पर सिमट गए. अगर हमें 20 सीटें और आ जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते. ये लोग जेल में रहने के लायक हैं. बीजेपी भाषण तो बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर होता है. बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा. हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है. हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे.'

कभी कामयाब नहीं होगी इनकी कोशिश: खड़गे

उन्होंने कहा,'बीजेपी यहां पर लोगों को तोड़-फोड़कर हिंदू-मुस्लिम को बांटने की कोशिश कर रही है. लेकिन इनकी कोशिश, जिंदगी में कभी कामयाब नहीं होगी. ऐसे बीजेपी और आरएसएस के हजारों कार्यर्ता आएंगे और चले जाएंगे. यहां के लोग झुकने वाले नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी यहां के लोगों के साथ है. हम सब एक हैं और हमेशा एक रहेंगे.'

Advertisement

'कांग्रेस के INDIA गठबंधन से डरी हुई है भाजपा'

खड़गे ने आगे कहा,'कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन देखने के बाद बीजेपी बौखला गई है. इसलिए बीजेपी जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है. इतना घबरा गए हैं, दो-तीन लिस्ट बदल दी है. बगावत शुरू हो गई है. इससे पता चलता है कि INDIA गठबंधन की एकता से वो लोग कितना डरे हुए हैं.'

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का खड़गे ने किया जिक्र

रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया. खड़गे ने कहा, 'राहुल गांधी ने सबसे बड़ी यात्रा निकाली. कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक और कश्मीर में यात्रा का समापन हुआ. भारत जोड़ो यात्रा, जिसमें मैं भी शामिल था, फारूक अब्दुल्ला भी उसमें शामिल थे. उस यात्रा को यहां पर बहुत कामयाबी मिली.'

Live TV

Advertisement
Advertisement