Malviya Nagar Ekection Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पांच फरवरी को हुए मतदान के बाद आज काउंटिंग के बाद जनता का फैसला आ चुका है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मालवीय नगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी (AAP) को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के सतीश उपाध्याय ने AAP उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को शिकस्त दी है.
मालवीय नगर में भारतीय जनता पार्टी के सतीश उपाध्याय को 39564 वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को 37433 वोट मिले हैं. यहां कांग्रेस के जितेंद्र कुमार कोचर को 6770 वोट मिले हैं.
मतगणना के दौरान शुरुआती रुझानों में सोमनाथ भारती आगे थे, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी सतीश उपाध्याय ने बढ़त बना ली और अंततः जीत दर्ज की. इस सीट पर कांग्रेस ने जितेंद्र कुमार कोचर को मैदान में उतारा था, लेकिन कांग्रेस कोई कमाल नहीं दिखा पाई. मुख्य मुकाबला AAP और BJP के बीच ही सिमट गया. मालवीय नगर में आम आदमी पार्टी को हार मिलने से पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. सोमनाथ भारती AAP के चर्चित नेताओं में से एक हैं.
Delhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
1:20 PM : भाजपा के सतीश उपाध्याय को 40,129 वोट मिले हैं.
1:18 PM : रुझानों में बढ़त बनाए रखने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को चुनाव हरा दिया है.
12:00 PM : अब तक के रुझानों में भाजपा आगे चल रही है, जिसको देखते हुए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
11:11 AM : भाजपा की बढ़त के रुझानों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि एक उम्मीदवार का आचरण, विचार शुद्ध होना चाहिए, जीवन दोष रहित होना चाहिए.
11:10 AM : अन्ना हजारे ने कहा कि अच्छे गुण मतदाताओं को उस पर विश्वास करने देते हैं. मैंने यह बात अरविंद केजरीवाल से कही, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया.
9:38 AM : काउंटिंग के बीच दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमारी आशा के अनुरूप रिजल्ट आ रहा है. जनता ने भ्रष्टाचार के मॉडल को ठुकरा दिया है. हमने दिल्ली के मुद्दों पर चुनाव लड़ा.
8:42 AM : मालवीय नगर से भारतीय जनता पार्टी के सतीश उपाध्याय आगे चल रहे हैं. यहां आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती पिछड़ गए हैं.
8:35 AM : कुछ ही देर में ईवीएम के वोटों की काउंटिंग शुरू होगी.
8:05 AM : कुछ ही देर में आने वाला है पहला रुझान.
8:00 AM : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैलेट पेपर के वोटों की गिनती शुरू.
- - वोटों की गिनती शुरू होने से पहले मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में टीमें तैनात हैं.
मालवीय नगर दक्षिण दिल्ली में एक आवासीय इलाका है. साकेत और हौज खास के बीच स्थित है. इसका नाम स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय के नाम पर रखा गया है.
मालवीय नगर सबसे पहले 1950 के दशक में भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने बसाया था. आबादी का एक बड़ा हिस्सा जातीय राजस्थानी, यूपी, हरियाणवी, पंजाबी और सिंधी थे, साथ ही 1971 में सोवियत-अफगान युद्ध के दौरान विस्थापित हुए अफगान शरणार्थी भी थे.
Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी रहीं कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या भाजपा राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी. अब चुनाव परिणाम आने के साथ ही सीन क्लियर हो चुका है.
मालवीय नगर सीट का 2020 का चुनाव परिणाम
आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को 52,043 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के शैलेन्द्र सिंह को 33,899 वोट मिले
कांग्रेस की नीतू वर्मा सोइन को 2,856 वोट मिले थे.
साल 2015 का विधानसभा चुनाव परिणाम
आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को 51,196 वोट मिले (जीते)
भाजपा की डॉ. नंदिनी शर्मा को 35,299 वोट मिले
कांग्रेस के योगानंद शास्त्री को 5,555 वोट मिले थे.
New Delhi, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: New Delhi विधानसभा सीट का लाइव अपडेट
Shakur Basti, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: यहां देखें Shakur Basti का लाइव अपडेट
Palam, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live: यहां क्लिक कर देखें Palam का लाइव अपडेट
Milkipur By Election Result के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें