महाराष्ट्र चुनाव से पहले नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बड़ा बयान दिया है. लोढ़ा ने कहा,'मुंबई में बम विस्फोट होते थे. दाऊद इब्राहिम ने कितने मासूम लोगों को बम से उड़वा दिया था.'
मंत्री लोढ़ा ने कहा,'दाऊद इब्राहिम भले दुबई भाग गया, लेकिन उसके स्लीपर सेल मुंबई में अभी भी है. स्लीपर सेल ही वोट जिहाद कराती है. अगर उनको नहीं रोका तो हिन्दू के त्यौहार, नवरात्री , गोविंदा, गणपति सब बंद हो जाएंगे. बंगाल की जनता ने चुनाव में गलती की थी. अगर मुंबई के लोगों ने भी गलती की तो मुंबई भी बंगाल की तरह बन जाएगा. क्या मुंबई को जनता मोहम्मद अली रोड बनने देगी?'
दाऊद को लेकर क्या बोले थे पटोले?
बता दें कि दाऊद को लेकर पहले भी बयानबाजी होती रही है. हाल ही में नागपुर में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक चुनावी जनसभा में बीजेपी को घेरा था.पटोले ने कहा था कि इनका (बीजेपी) जो पावर जिहाद चल रहा है, कल दाऊद भी इनकी पार्टी से खड़ा होगा सत्ता के लिए तो ये लोग तैयार हो जाएंगे. पटोले ने कहा था कि बीजेपी को नवाब मालिक के बारे में जनता को बताना चाहिए.
महाराष्ट्र में कब चुनाव?
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे.