दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही तमाम नेता अपने-अपने वादे करने लगे हैं. बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप से विशेष बातचीत में कहा कि दिल्ली की जनता पर भरोसा है और फरवरी में दिल्ली में 'कमल' खिलेगा.
मनोज तिवारी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. इसके अलावा मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर भी कड़ा प्रहार किया.
'ये चुनाव जनता लड़ रही है'
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार का चुनाव दिल्ली की जनता लड़ रही है और बीजेपी को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का मन बना चुकी है. दिल्ली की जनता नकली दवा, खराब पानी और प्रदूषण जैसी समस्याओं से मुक्त होना चाहती है. हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी इस पर उन्होंने सीधा-सीधा कोई जवाब नहीं दिया.
मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी ने कह दिया है कि दिल्ली में चल रही कोई भी योजना बंद नहीं होगी. ये 'आप-दा' वाले झूठ फैलाते हैं.' मनोज तिवारी ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी को हम दिल्ली के हर दरवाजे पर रख रहे हैं.
दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
मनोज तिवारी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर प्रहार किया और कहा कि नकली दावा, यमुना का खराब पानी और टूटी सड़कों से दिल्ली की जनता परेशान हो गई है. मुख्यमंत्री आतिशी पर तंज कसते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि आतिशी आंसू बहाती हैं, लेकिन दिल्ली की महिलाओं का ध्यान नहीं रखती हैं, थोड़ा तो दिल्ली महिलाओं पर ध्यान दें देती.
कोरोना के समय को याद करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को किस तरह से मौत के मुंह में धकेल दिया था, ये सबने देखा है. कोरोना के समय आनंद विहार स्टेशन का क्या हाल था, ये हर किसी से छिपा हुआ नहीं है.
मतदाता सूची से घुसपैठियों का नाम काटा गया
रोहिंग्या और घुसपैठियों का नाम किसी भी कीमत पर मतदाता सूची में नहीं होना चाहिए. उन्होंने अरविंद केजरिवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि रोहिंग्याओं और घुसपैठियों का नाम नहीं जोड़ा जाएगा, इस पर खुलकर केजरीवाल क्यों नहीं बोलते हैं. मनोज तिवारी ने आश्वस्त कराया कि देश के लोगों का वोट नहीं कटेगा, चाहें वो किसी भी धर्म के हों.
कांग्रेस पर भी प्रहार
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस लगभग देश से समाप्त हो गई है, दिल्ली के जनता के साथ इनकी सरकार ने क्या किया है, ये हर कोई जानता है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस लड़े या नहीं लड़े, हमें फर्क नहीं पड़ता है.
बता दें कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा का चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 तो बीजेपी को 8 सीट पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस का उस चुनाव में खाता भी नहीं खुल पाया था.