scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव: CM योगी की आज 3 रैलियां, अमित शाह करेंगे रोड शो, पटपड़गंज और ओखला में होंगे राहुल गांधी

दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए अब सात दिन शेष बचे हैं. इन अंतिम दिनों में सियासी दलों ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की आज 40 रैलियां होनी हैं जिनमें से तीन रैलियां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हैं.

Advertisement
X
दिल्ली चुनाव में आज सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और अमित शाह प्रचार करेंगे.
दिल्ली चुनाव में आज सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और अमित शाह प्रचार करेंगे.

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब सात दिन शेष बचे हैं. इन अंतिम सात दिनों में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस तक, हर दल ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मतदान से पहले प्रचार के लिए बचे इन आखिरी दिनों में बड़े नेता, बड़े सितारे प्रचार के रण में उतर रहे. दिल्ली में आज यानी 28 जनवरी को आम आदमी पार्टी, विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस के हैवीवेट नेताओं की रैलियां होनी हैं.

Advertisement

सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार की कमान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने संभाल रखी है. केजरीवाल की आज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के घोंडा और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियां होनी हैं. आम आदमी पार्टी के लिए मैराथन रैलियां कर रहे केजरीवाल की घोंडा रैली इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि बीजेपी की ओर से इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली का कार्यक्रम है. पीएम मोदी 29 जनवरी को घोंडा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर कपिल मिश्रा चुनाव मैदान में हैं जो कभी आम आदमी पार्टी के विधायक हुआ करते थे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिख बहुल विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. पंजाब के सीएम मान ईस्ट दिल्ली लोक सभा क्षेत्र में आने वाले विश्वास नगर, गांधीनगर और जंगपुरा सीटों पर रैलियां करने वाले हैं. जंगपुरा से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के अलावा राज्यसभा सांसद संजय सिंह और क्रिकेटर हरभजन सिंह भी आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

Advertisement

अमित शाह और योगी की भी रैली

दिल्ली के प्रचार युद्ध में बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियों का कार्यक्रम है. 28 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी की करीब 40 चुनावी रैलियों का कार्यक्रम है और और पार्टी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैदान में होंगे. अमित शाह दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते दिखेंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनावः प्रचार का आखिरी हफ्ता PM मोदी का होगा, धुआंधार रैलियों का आया प्रोग्राम

गृह मंत्री शाह का कस्तूरबा नगर में रोड शो प्रस्तावित है और वे कालकाजी, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कालकाजी सीट से बीजेपी के टिकट पर पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी मैदान में हैं जिनका मुकाबला आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, कांग्रेस की सीनियर नेता अलका लांबा से है.

यह भी पढ़ें: 'कुछ लोग बांटने का काम कर रहे, लेकिन हमें एक रहना है...', महाकुंभ में बोले CM योगी

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तीन जनसभाएं प्रस्तावित हैं. बीजेपी की ओर से जारी रैलियों के कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी के साथ ही हरियाणा समेत अन्य राज्यों के कद्दावर चेहरे भी बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आएंगे. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत अलग-अलग नेताओं की 40 से ज्यादा रैलियां आज होनी हैं.

Advertisement

कांग्रेस के प्रचार में उतरेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी आज से दिल्ली के दंगल में एंट्री होनी है. राहुल गांधी को पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करना है. राहुल गांधी की तीन दिन में तीन रैलियों का कार्यक्रम कांग्रेस ने बनाया था लेकिन इनमें से किसी भी जनसभा को संबोधित करने नहीं पहुंचे थे. हालांकि, राहुल गांधी ने पहले सीलमपुर में एक रैली को संबोधित जरूर किया था लेकिन उसके बाद तबीयत खराब होने की वजह से कुछ कार्यक्रम स्थगित करने पड़े थे.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने आप के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत, राहुल गांधी का अपमान करने का आरोप

ओखला विधानसभा मुस्लिम बहुल मानी जाती है इसलिए राहुल की यह रैली कई मायनों में अहम होगी. बाहरी दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट चुनाव प्रचार करेंगे. हरियाणा से सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी अलग-अलग कैंडिडेट्स के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement