scorecardresearch
 

मुंडका से निर्दलीय प्रत्याशी रामवीर शौकीन के ऑफिस में घुसी तेज रफ्तार कार, पैर में हुआ फ्रैक्चर- Video

मुंडका विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी और गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा रामवीर शौकीन के ऑफिस में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार घुस गई. इस एक्सीडेंट का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
मुंडका से निर्दलीय प्रत्याशी रामवीर शौकीन के ऑफिस में घुसी कार
मुंडका से निर्दलीय प्रत्याशी रामवीर शौकीन के ऑफिस में घुसी कार

मुंडका विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी और गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा रामवीर शौकीन के ऑफिस में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार घुस गई. जिससे रामवीर शौकीन घायल हो गए. उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है. वहीं, कार घुसने से ऑफिस में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसे देखकर आप भी दहल जाएंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घटना निहाल विहार इलाके में हुई. फिलहाल हादसे के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह 11.23 बजे पुलिस थाना निहाल विहार में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. कॉल करने वाले ने बताया कि गाड़ी वाले लड़के ने घर में कार घुसा दी. जिससे मुंडका विधानसभा से निर्दलीय लड़ रहे प्रत्याशी को चोट आई है.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट नहीं ... पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस

फेयरवेल पार्टी में कार लेकर जा रहा था छात्र

मामले में पुलिस का कहना है कि निलोठी नांगलोई गांव निवासी एक लड़का, जो 12वीं कक्षा का छात्र. कमरुद्दीन नगर एक स्कूल में पढ़ाई करता है. उसके चाचा ने किसी से कार मांग कर ली थी. उसी कार में सवार होकर वह अपने स्कूल में फेयरवेल पार्टी में शामिल होने जा रहा था. 

Advertisement

इसी बीच रामवीर शौकीन के ऑफिस के पास पहुंचने पर उसने गलती से कार का एक्सीलेटर दबा दिया और घबराहट में स्टीयरिंग घुमा दी. जिससे कार रामबीर शौकीन के घर में घुस गई. जांच करने पर पता चला कि घटना एक दुर्घटना है, लेकिन हमला नहीं है. इस दुर्घटना में रामबीर शौकीन के पैर में चोट आई है. मामले में जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement