scorecardresearch
 

'J-K में विधानसभा चुनाव आए तो बीजेपी को याद आया PoK', हल्ला बोल में बोले NC प्रवक्ता इमराम काजी

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान काजी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लोग इतने समझदार हैं कि वो समझ चुके हैं कि भाजपा हर एक राज्य के लिए अपना एक अलग प्लान लेकर आती है. J-K विधानसभा का क्या रोल रहेगा. आप क्यों नहीं कर रहे हैं. आप पिछले दस सालों से सत्ता में हैं. अपने पीओके के शामिल करने के लिए कितने कदम उठाए.

Advertisement
X
NC प्रवक्ता इमरान काजी.
NC प्रवक्ता इमरान काजी.

आजतक के खास शो हल्ला बोल में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रवक्ता से पूछ गया कि क्या बीजेपी ने पीओके का मुद्दा उठाकर फायदा उठा ले जाएंगी विधानसभा चुनाव में, आपको लगता है कि पीओके के मुद्दा आप पर भारी न पड़ जाए. इसका जवाब देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान काजी ने कहा कि नहीं, नहीं. जम्मू-कश्मीर को लोग इतने समझदार हैं कि वो समझ चुके हैं कि भाजपा हर एक राज्य के लिए अपना एक अलग प्लान लेकर आती है. जैसे यहां पीओके का मुद्दा उठाया है, मुझे नहीं पता है कि भारत सरकार के किसने हाथ रोके हुए हैं और किस वजह से मजबूरी बन जाएगी और जम्मू-कश्मीर विधानसभा का क्या रोल है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पीओके को लेने में जम्मू-कश्मीर विधानसभा का क्या रोल रहेगा. आप क्यों नहीं कर रहे हैं. आप पिछले दस सालों से सत्ता में हैं. अपने पीओके के शामिल करने के लिए कितने कदम उठाए, आज जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव आए तो आपको पीओके याद आ गया.

'कश्मीरी पंडित आज दिल्ली-जम्मू में डाल रहे हैं वोट'

एनसी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि आप पीओके की बात छोड़ो, पहले आप ये बताएं कि आपने पिछले दस सालों में कश्मीरियों के लिए क्या किया. आपने कितने लोगों की घर वापसी कराई हैं. आज हम चाहते थे कि जो कश्मीरी पंडित भाई हमारे जम्मू-कश्मीर या कश्मीर से बाहर हैं, वो कश्मीर में आकर अपना वोट डालें. वो तो आज भी दिल्ली और जम्मू  में ही वोट डाल रहे हैं. आप कहां की बातें कर रहे हैं, आप किन लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. 

Advertisement

'परिणाम साफ कर देगा तस्वीर'

उन्होंने आगे कहा कि आज मैं देख रहा था कि जेपी नड्डा जी ने एक बयान दिया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जो है वो जम्मू विरोधी है. अरे, जम्मू ने आपको 2014 में 25 सीटें दीं. उस जम्मू को आपने ये वादा किया था कि हम आपको एक अलग राज्य बनाकर देंगे. अलग राज्य तो छोड़ो आपने उनके व्यापारिक हकों को भी छीन लिया. आप जम्मू के व्यापारी से पूछिए कि उनके लिए क्या ठीक था. 8 अक्टूबर को आपको रिजल्ट से पता चलेगा कि छोड़िए कश्मीर को, क्या जम्मू के लोग के लिए जो 2019 में फैसले हुए उनके हक में थे या नहीं ये आपको 8 तारीख को पता चल जाएगा.  

बीजेपी का प्रदर्शन इतना खराब है कि यहां पर गृह मंत्री, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री लाने पड़ रहा है कि भाजपा को वोट दीजिए. ये पिछले कई सालों से जम्मू-कश्मीर को चला रहे हैं. इन्हें तो अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए था कि हमने जम्मू-कश्मीर में ये-ये काम किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement