scorecardresearch
 

अजित पवार की NCP से नवाब मलिक ने किया नामांकन, बीजेपी बोली- हम समर्थन नहीं देंगे

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने कहा, 'बीजेपी की भूमिका शुरू से ही स्पष्ट रही है कि गठबंधन में शामिल सभी दलों को अपने-अपने उम्मीदवार तय करेंगे. विषय सिर्फ एनसीपी द्वारा नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाये जाने का है. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और मैंने इस संबंध में भाजपा की स्थिति को बार-बार स्पष्ट किया है. अब एक बार फिर कह रहे हैं कि बीजेपी नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी.

Advertisement
X
आशीष शेलार और अजित पवार. (फाइल फोटो)
आशीष शेलार और अजित पवार. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को मुंबई के मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से NCP (अजित पवार) गुट के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसी बीच महायुति सहयोगी बीजेपी ने घोषणा कर दी है कि वह नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी. 

Advertisement

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने कहा, 'बीजेपी की भूमिका शुरू से ही स्पष्ट रही है कि गठबंधन में शामिल सभी दलों को अपने-अपने उम्मीदवार तय करेंगे. विषय सिर्फ एनसीपी द्वारा नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाये जाने का है. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और मैंने इस संबंध में भाजपा की स्थिति को बार-बार स्पष्ट किया है. अब एक बार फिर कह रहे हैं कि बीजेपी नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी.

'हम नवाब मलिक का नहीं करेंगे समर्थन'

उन्होंने कहा, 'हमारा रुख दाऊद और दाऊद के मामले से जुड़े व्यक्ति को बढ़ावा देना नहीं है. हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे. हम नवाब मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और अपना अलग रुख रखेंगे.''

आशीष शेलार से जब अनुशक्तिनगर क्षेत्र से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के नामांकन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक इस संबंध में कोई सबूत या जानकारी सामने नहीं आती, तब तक महायुति और भाजपा उम्मीदवार के बारे में कोई सवाल ही नहीं उठता.

Advertisement

नवाब मलिक ने दोपहर को किया नामांकन
 
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि अगर मुझे अपनी पार्टी से एबी फॉर्म नहीं मिला तो मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. मैंने एनसीपी उम्मीदवार के रूप में दोपहर 2:55 बजे पर्चा दाखिल किया है. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को आखिरी दिन था.

मलिक की उम्मीदवारी पर अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ गठबंधन में राज्य में सत्ता साझा करने वाली भाजपा के रुख पर पुनर्विचार हुआ है या नहीं, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है.

'मैं जानकारी मिलने पर दूंगा प्रतिक्रिया'

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें मलिक द्वारा एनसीपी उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करने की आधिकारिक जानकारी नहीं है. आधिकारिक जानकारी मिलने पर मैं इस मामले पर प्रतिक्रिया दूंगा."

अनु शक्तिनगर से मौजूदा विधायक मलिक ने वह निर्वाचन क्षेत्र अपनी बेटी सना के लिए छोड़ दिया है जो एनसीपी उम्मीदवार के रूप में चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रही हैं.

नवाब मलिक महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री थे और उन्हें 2022 में NIA द्वारा दाऊद, छोटा शकील और टाइगर मेमन सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

बता दें कि इस साल जुलाई में नवाब मलिक को चिकित्सा आधार पर जमानत मिली  थी. NCP के विभाजन के बाद सहयोगी भाजपा की आपत्तियों के बावजूद उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने विधायक को अपने पाले में ले लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement