एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के दामाद समर खान की रविवार को मौत हो गई. वो सितंबर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इसके बाद वे अस्पताल में भर्ती थे. इस घटना की जानकारी नवाब मलिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'x' पर पोस्ट कर के दी. उन्होंने इस घटना पर शोक जताते हुए लिखा कि मेरे दामाद का निधन हो गया है. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे, हम इस क्षति से शोक में हैं और अगले दो दिनों तक होने वाले सभी कार्यक्रम को स्थगित करते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मलिक मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से NCP की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
दरअसल दो महीने पहले समीर खान अपनी पत्नी के साथ नियमित जांच के लिए हॉस्पिटल गए थे, वो जैसे ही एसयूवी' कार में बैठे गाड़ी के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, इस वजह से गाड़ी जा कर दीवार से टकरा गई और इस दुर्घटना में समीर खान के माथे पर चोटें आ गई थी.
समीर खान को दुर्घटना मेे गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था. नवाब मलिक की बड़ी बेटी नीलोफर से समीर खान की शादी हुई थी. मलिक की बेटी सना मलिक NCP से अणुशक्तिनगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं.