झारखंड में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी दलों ने रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है. इसी बीच, बीजेपी की दिल्ली में आज एक बैठक होने जा रही है. इसमें विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है. इस बैठक में बीजेपी के कई सहयोगी दल भी शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, शाम को होने वाली इस बैठक में आजसू और जेडीयू के नेता भी शामिल होंगे.
सीट बंटवारे पर हो सकती है चर्चा
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में सहयोगी दलों के सीटों की संख्या पर बातचीत हो सकती है.सूत्रों के मुताबिक आजसू 10-12 जबकि जेडीयू 3-4 सीटों की मांग कर रही है. जबकि बीजेपी जीतनराम मांझी और चिराग पासवान के साथ भी झारखंड में चुनाव लड़ सकती है. इन दोनों दलों को भी कुछ सीटें दी जा सकती हैं.
एकजुटता का संदेश देगी बीजेपी
झारखंड विधानसभा चुनाव में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति के तहत एनडीए की एकजुटता और मजबूती का संदेश दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का समापन दो अक्टूबर को होगा. इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी हजारीबाग में एक विशाल रैली को संबोधित कर बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे.
यह भी पढ़ें: झारखंड में 1.7 लाख किसानों के 400 करोड़ माफ, CM हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला
बीजेपी ने राज्य में निकाली हैं छह परिवर्तन यात्राएं
बता दें कि बीजेपी ने राज्यभर में 6 परिवर्तन यात्राएं निकाली हैं. हेमंत सोरेन सरकार को बीजेपी लंबे समय से घेर रही है. 20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर परिवर्तन यात्रा को रवाना किया था. अब इसका समापन होने जा रहा है. पीएम मोदी ने हाल ही में जमशेदपुर में एक रैली की थी. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन पर चंपाई सोरेन को बदनाम करने का आरोप लगाया था. बता दें कि चंपाई सोरेन अब झामुमो छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जानकारों का मानना है कि इससे हेमंत सोरेन को नुकसान हो सकता है.