scorecardresearch
 

नई दिल्ली में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार, कस्तूरबा नगर में सिर्फ 5 उम्मीदवार...जानिए अलग-अलग सीटों का हाल

दिल्ली में 70 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. हाई प्रोफाइल नई दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार मैदान में हैं. यह वही सीट है जहां से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली चुनाव में 5 फरवरी को मतदान होना है.
दिल्ली चुनाव में 5 फरवरी को मतदान होना है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं और नामांकन पत्र जमा किए जाने के बाद जांच प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. चुनाव आयोग ने उन 275 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज कर दिए हैं जिन्होंने नॉमिनेशन गलत भरा था. दिल्ली के चुनावी मैदान में अब कुल 706 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. यानि औसतन प्रत्येक सीट पर 10 उम्मीदवार रह गए हैं. हालांकि, अभी नाम वापस लेने की प्रक्रिया बाकी है. 

Advertisement

दिल्ली में 70 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. हाई प्रोफाइल नई दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार मैदान में हैं. यह वही सीट है जहां से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव मैदान में हैं. प्रवेश के पिता साहिब सिंह वर्मा और संदीप की मां शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं.

नई दिल्ली एक मात्र ऐसी सीट बची है जहां 20 या उससे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में देखे जा रहे हैं. सबसे कम उम्मीदवार नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में ही कस्तूरबा नगर विधानसभा में आमने-सामने खड़े हैं. यहां नामांकन पत्रों की जांच के बाद सिर्फ पांच उम्मीदवारों की लड़ाई दिख रही है.

कौन-कौन सी सीट पर ज्यादा उम्मीदवार

नई दिल्ली के अलावा अगर बात की जाए तो कई सारी ऐसी सीट हैं जहां 15 से ज्यादा उम्मीदवार अब भी मैदान में हैं. दूसरे नंबर पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की करावल नगर सीट है जहां से 17 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. यहां से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को टिकट दिया है. बाहरी दिल्ली की मुंडका और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रोहतास नगर सीट पर 16-16 उम्मीदवार दिखाई दे रहे हैं. वहीं, लक्ष्मी नगर सीट पर 15 उम्मीदवार मैदान में नामांकन की जांच के बाद बचे हैं.

Advertisement

कौन-कौन सी सीट पर कम उम्मीदवार

वैसे तो सबसे कम पांच उम्मीदवार कस्तूरबा नगर सीट पर हैं, लेकिन कुल पांच सीटें ऐसी हैं जहां पर 6 उम्मीदवार मैदान में दिखाई दे रहे हैं. वो सीटें हैं- करोल बाग, गांधीनगर, ग्रेटर कैलाश, मंगोलपुरी और तिलक नगर. इसके अलावा 5 ही सीट पर 7 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए. ऐसी सीटों के नाम हैं- चांदनी चौक, त्रिलोकपुरी, कृष्णा नगर, राजेंद्र नगर और मालवीय नगर.

क्या ये नाम हैं फाइनल?

अब इन उम्मीदवारों की संख्या तभी कम हो सकती है जब कोई उम्मीदवार सोमवार तक अपना नाम वापस ले. यानि अब इन वैध उम्मीदवारों के उम्मीदवारी नामांकन पत्रों में कमी या गड़बड़ी को आधार बना कर खारिज नहीं की जा सकती है. अब बचे उम्मीदवारों का मन चुनाव लड़ने को लेकर बदले, तभी कमी संभव है.

Live TV

Advertisement
Advertisement