scorecardresearch
 

'नीतीश हमारे नेता, उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलेंगी' बिहार में सीट शेयरिंग के सवाल पर बोले चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि आपने हाल ही में हुए उपचुनाव को देखा होगा. एनडीए ने 5 की 5 सीटों पर आसान जीत हासिल की. कुछ सीटें ऐसी भी थीं जहां एनडीए पहली बार जीता है. हमारे साथ वीनिंग कॉम्बिनेशन है. इसलिए मैं कह सकता हूं कि हम आसानी से चुनाव जीत रहे हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान.

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. एनडीए की रणनीतियों और आगे के समीकरण को जानने के लिए आजतक ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेता चिराग पासवान से बातचीत की. इस दौरान चिराग ने कहा कि मैंने कभी भी किसी चुनाव को हल्के में नहीं लिया. लेकिन मैं आसानी से कह सकता हूं कि इस वक्त एनडीए बिहार में बहुत कंफर्टेबल है. हम आसानी से चुनाव जीत रहे हैं.

Advertisement

चिराग पासवान ने कहा कि आपने हाल ही में हुए उपचुनाव को देखा होगा. एनडीए ने 5 की 5 सीटों पर आसान जीत हासिल की. कुछ सीटें ऐसी भी थीं जहां एनडीए पहली बार जीता है. हमारे साथ वीनिंग कॉम्बिनेशन है. इसलिए मैं कह सकता हूं कि हम आसानी से चुनाव जीत रहे हैं.

सीटों के सवाल पर क्या बोले चिराग

चिराग पासवान ने आगामी चुनाव में सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि जबसे मैंने राजनीति शुरू की है. तब से ही मेरे सामने ये सवाल बना हुआ है. लेकिन 2014 से मुझे हमेशा ही मेरी इच्छा के अनुरूप सीट मिली थी. पिछले लोकसभा में भी हमने 5 सीट लड़ी और जीती. आगामी चुनाव में भी हमें इच्छा से ज्यादा सीट मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: 'कल भी नीतीश, आज भी और आगे भी...' सम्राट चौधरी का बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान

Advertisement

सीएम के सवाल पर चिराग ने कहा कि एनडीए का ही सीएम होगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. हम सभी उनके साथ हैं. चिराग ने कहा कि एक समय था जब मैं नीतीश की नीतियों के खिलाफ था लेकिन अब मैं गठबंधन में पूरे मन से हूं और हमने कई मतभेदों को भी भुला दिया है. चिराग ने कहा कि मेरा सपना बिहार को बहुत आगे लेकर जाने का है.हम सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार को हर आयाम में बेहतर बनाएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement