scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में 7995 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, झारखंड में दूसरे फेज के लिए 634 कैंडिडेट मैदान में

महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन समाप्त हो गया. दोनों राज्यों को मिलाकर 8 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. महाराष्ट्र में जहां एक ही चरण में चुनाव है, वहीं झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन समाप्त हो गया
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन समाप्त हो गया

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 29 अक्टूबर को समाप्त हो गया. महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7995 उम्मीदवारों ने 10905 नामांकन दाखिल किए, वहीं झारखंड में 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए 634 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

Advertisement

महाराष्ट्र में एक ही चरण में होने वाले चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को नामांकन शुरू हुआ था और नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर थी, नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी और 4 नवंबर शाम 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. राज्य के नासिक जिले में 361 उम्मीदवारों ने 506 नामांकन पत्र दाखिल किया है, इनमें से 255 लोगों ने मंगलवार को नॉमिनेशन किया.

कई दिग्गजों ने किया नामांकन

नामांकन करने वाले प्रमुख नेताओं में कैबिनेट मंत्री दादा भुसे (शिवसेना) मालेगांव आउटर विधानसभा से, छगन भुजबल (NCP) येवला विधानसभा से, सुहास द्वारकानाथ कांडे (शिवसेना) नांदगांव से, राहुल उत्तामराव ढिकले (BJP) नासिक पूर्व से और वसंत गिते (UBT) ने नासिक सेंटरल से नामांकन किया.

वहीं राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल के भतीजे समीर ने NCP से इस्तीफा दे दिया और नांदगांव से मौजूदा विधायक सुहास कांडे (शिवसेना) के खिलाफ निर्दलीय के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. महाराष्ट्र में हुए 2019 के विधानसभा चुनाव में 5543 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे और पत्रों की जांच के बाद 3239 उम्मीदवार मैदान में थे.

Advertisement

झारखंड विधासभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन समाप्त

झारखंड में 38 सीटों पर दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को 297 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. राज्य में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी और नाम वापस एक नवंबर तक लिए जा सकते हैं. भाजपा उम्मीदवार गमलीएल हेम्ब्रम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन के बाद हेम्ब्रम ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना एक चुनौती है लेकिन बरहेट की जनता ने इस चुनौती को स्वीकार करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अभी भी सड़क और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बीजेपी ने सोमवार को गमलीएल हेम्ब्रम को बरहेट से कैंडिडेट घोषित किया था. इससे पहले हेम्ब्रम ने 2019 का विधानसभा चुनाव AJSU की टिकट पर लड़ा था और वो चौथे स्थान पर थे. 

सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव बीजेपी नेता साइमन माल्टो को 25740 वोटों से हराया था. सोरेन ने 2019 का चुनाव दो जगहों दुमका और बरहेट से लड़ा था, बाद में उन्होंने दुमका की सीट छोड़ दी थी.

Advertisement

23 नवंबर को आएगा रिजल्ट

झारखंड की 81 सीटों के लिए दो चरण में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होना है, पहले चरण मेंं 43 विधानसभा सीटों पर 743 कैंडिडेट मैदान में हैं. बड़कागांव, जमशेदपुर पश्चिम और हटिया विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 28 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि खरसवां में सबसे कम 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement