scorecardresearch
 

हरियाणा में चुनावों के बीच किसान संगठनों का 'न्याय मार्च', किसकी बढ़ेगी मुश्किल?

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के बीच भारतीय किसान एकता के मार्च ने बीजेपी के साथ ही जेजेपी और इंडियन नेशनल लोक दल जैसी पार्टियों की टेंशन बढ़ा दी है. बीजेपी पहले से ही जाट-किसान की नाराजगी से जूझ रही है. अब इस मार्च को एक नए फ्रंट की तरह देखा जा रहा है. 

Advertisement
X
किसान आंदोलन (फाइल फोटोः किसान तक)
किसान आंदोलन (फाइल फोटोः किसान तक)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. सियासत का कुरुक्षेत्र तैयार है और अलग-अलग दलों के योद्धा सत्ता के इस समर में उतर भी चुके हैं. अब भारतीय किसान एकता संघ (बीकेई) चुनावों के बीच 18 सितंबर से न्याय मार्च निकालने का ऐलान कर रखा है. डबवाली गांव से शुरू होने जा इस मार्च ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) की टेंशन बढ़ा दी है.

Advertisement

हरियाणा में हैट्रिक लगाने के लक्ष्य के साथ उतरी बीजेपी से जाट-किसान की नाराजगी के चर्चे पहले से ही हैं, अब इस मार्च को एक नए फ्रंट की तरह देखा जा रहा है. बीकेई के हरियाणा अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने इस मार्च का ऐलान किया है. औलख ने बीजेपी छोड़ इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) में शामिल हो चुके आदित्य चौटाला की आलोचना करते हुए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दुष्यंत चौटाला को भी निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा है कि किसानों को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को बेनकाब करने का यह सही समय है. इस न्याय मार्च का मुख्य फोकस किसान किसान कर्जमाफी, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और यूपी के लखीमपुर में किसानों की मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर कार्रवाई की याद दिलाने पर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में प्रचार के लिए BSP ने बनाया खास प्लान, अब बड़ी-बड़ी सभाएं नहीं करेंगे आकाश आनंद!

औलख ने कहा भी है, "कुछ राजनेताओं ने खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों पर सीधी गोलीबारी का आदेश दिया था. जब ये राजनेता वोट मांगने आएं तो ये कार्रवाइयां याद रखें. ऐसे नेताओं का विरोध करें." गौरतलब है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी, लखीमपुर में मारे गए किसानों के साथ न्यायऔर किसान कर्जमाफी की मांग को लेकर 218 दिन से किसान आंदोलन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गरीबों को दो कमरे का मकान, महिलाओं को हर महीने 2 हजार... हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया गारंटी पत्र

बड़ी संख्या में किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं. किसान नेताओं के मुताबिक इस आंदोलन के दौरान हरियाणा में 433 किसान घायल हुए हैं. इस आंदोलन की अगुवाई सरवन सिंह पंढेर, ताजवीर सिंह, महेश चौधरी जैसे नेता कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement