scorecardresearch
 

Odisha Assembly Election Schedule: ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर चार चरणों में 13 मई से शुरू होगी वोटिंग, जानिए पूरा शेड्यूल

Odisha Assembly Election Schedule 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. ओडिशा में इस बार चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 13 मई को अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी.

Advertisement
X
ओडिशा विधानसभा का चुनावी कार्यक्रम होगा घोषित
ओडिशा विधानसभा का चुनावी कार्यक्रम होगा घोषित

Odisha Assembly Election Schedule 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया रहा है. आयोग ने ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम घोषित किया है जहां चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. मौजूदा ओडिशा विधानसभा का कार्यकाल इसी साल जून में खत्म हो रहा है.

Advertisement

पहले चरण में 28 विधानसभा सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे जिसमें 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं तीसरे चरण में 42 सीटों पर 25 मई को और चौथे चरण में 1 जून को वोटिंग होगी और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.

ओडिशा में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे पूरा चुनावी कार्यक्रम इस प्रकार है-

चुनावी कार्यक्रम पहले चरण (28 सीटों पर वोटिंग) दूसरे चरण (32 सीटों पर वोटिंग)
चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की तारीख 16 मार्च, 2024 (शनिवार) 16 मार्च, 2024 (शनिवार)
अधिसूचना जारी होने की तारीख 18 अप्रैल, 2024 (गुरुवार) 26 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार)
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल, 2024 (गुरुवार)   3 मई, 2024 (शुक्रवार)
नामांकन जांच करने की तारीख 26 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) 4 मई, 2024 (शनिवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल, 2024 (सोमवार)  20 मई, 2024 (सोमवार)
चुनाव की तारीख 13 मई, 2024 (सोमवार) 20 मई, 2024 (सोमवार)
मतगणना की तारीख 4 जून, 2024 (मंगलवार) 4 जून, 2024 (मंगलवार)
जिस तारीख से पहले चुनाव पूरा होना है 6 जून, 2024 (गुरुवार) 6 जून, 2024 (गुरुवार)

तीसरे और चौथे चरण का कार्यक्रम

Advertisement
चुनावी कार्यक्रम तीसरे चरण (42 सीटों पर वोटिंग) चौथे चरण (42 सीटों पर वोटिंग)
चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की तारीख 16 मार्च, 2024 (शनिवार) 16 मार्च, 2024 (शनिवार)
अधिसूचना जारी होने की तारीख 29 अप्रैल, 2024 (सोमवार) 7 मई, 2024 (मंगलवार)
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई, 2024 (सोमवार)  14 मई, 2024 (मंगलवार)
नामांकन जांच करने की तारीख 7 मई, 2024 (मंगलवार) 15 मई, 2024 (बुधवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 9 मई, 2024 (गुरुवार)  17 मई, 2024 (शुक्रवार)
चुनाव की तारीख 25 मई, 2024 (शनिवार) 1 जून, 2024 (शनिवार)
मतगणना की तारीख 4 जून, 2024 (मंगलवार) 4 जून, 2024 (मंगलवार)
जिस तारीख से पहले चुनाव पूरा होना है 6 जून, 2024 (गुरुवार) 6 जून, 2024 (गुरुवार)

पिछली बार 147 सदस्यों की विधानसभा के लिए 11 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2019 के बीच चुनाव आयोजित किए गए थे. पिछली बार यहां चार चरणों में चुनाव आयोजित किए गए थे.

नवीन पटनायक की बीजेडी ने यहां 20 साल से सत्ता में बने हुए हैं और उनकी पार्टी बीजेडी ने 2019 में 147 सीटों वाले विधानसभा में 117 सीटें जीती थी. लोकसभा के साथ ही हुए चुनाव में कांग्रेस ने 16 और बीजेपी को 10 सीटें मिली थी. ओडिशा में बहुमत का आंकड़ा 74 का है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Arunachal Pradesh Elections Date: कुछ ही देर में होगी अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा

लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था. राज्य की 21 सीटों में से 12 बीजेडी ने जीत हासिल की. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटें और कांग्रेस ने 1 सीट अपने नाम की थी.

ओडिशा में कुल वोटरों की संख्या 3.30 करोड़ से अधिक हैं इसमें से 1.65  करोड़ से अधिक पुरुष वोटर जबकि 1.63 करोड़ से अधिक महिला वोटर हैं. राज्य में 3,380 थर्ड जेंडर, 6,78,000 से अदिक वरिष्ठ नागरिक हैं.

यह भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election Schedule 2024 Live: हरियाणा में कब होंगे लोकसभा चुनाव, थोड़ी देर में होगा तारीखों का ऐलान

Live TV

Advertisement
Advertisement