scorecardresearch
 
Advertisement

Odisha Assembly Election Result 2024: ओडिशा में पहली बार, भाजपा सरकार, BJP को 78, BJD को 51 तो कांग्रेस ने जीतीं 14 सीट

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 जून 2024, 12:50 AM IST

Odisha Assembly Election Result Updates: ओडिशा में सभी 147 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. भाजपा को 78 सीटें मिली हैं और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल को 51 सीटें मिली हैं. ओडिशा में 147 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार चरणों में मतदान हुआ था. एग्जिट पोल में इस बार बीजेपी और बीजेडी के बीच कड़ी टक्कर बताई गई थी. इस मुकाबले में BJD को हार का सामना करना पड़ा और भाजपा राज्य में पहली बार सरकार बनाने जा रही है.

Odisha Assembly Election Result Updates 2024: ओडिशा विधानसभा की सभी 147 सीटों का रिजल्ट आ गया है. बीजेपी पहली बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. 78 सीटों के साथ उसे बहुमत मिल गया है. इस बार 2.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिसमें 74.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में 73.09 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी पढ़ें: ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...

12:49 AM (9 महीने पहले)

ओडिशा में बीजेपी को बहुमत

Posted by :- Vishnu Rawal

ओडिशा विधानसभा की सभी 147 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इसमें बीजेपी ने 78 सीट जीती. वहीं बीजू जनता दल को 51 सीट मिली. कांग्रेस 14 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही. वहीं CPI (M) को 1, निर्दलीय को 3 सीट पर जीत मिली.

4:50 PM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result 2024: ओडिशा की 6 सीटों के परिणाम घोषित, चार बीजेपी के खाते में

Posted by :- Kishor

ओडिशा की चार सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है जिनमें बारागढ़, झारसुगुड़ा, रघुनाथपाली और चिलका शामिल हैं. वहीं राउरकेला में बीजेडी के सारदा प्रसाद नायक ने जीत हासिल की है.चित्रकोंडा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

4:34 PM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: ओडिशा में बीजेपी 81 सीटों पर आगे

Posted by :- Kishor

ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 81 सीटों पर आगे है जिसमें से 3 सीटें वह जीत गई है. इसके अलावा बीजेडी 47 सीटों पर आगे है और और कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है जिनमें से एक पर वह जीत गई है. अन्य की बात करें तो वह चार सीटों पर आगे हैं.

4:15 PM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result 2024: बीजेपी की बढ़त

Posted by :- Kishor

ओडिशा के ताजा आंकड़ो ंके मुताबिक, बीजेपी 80 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा 48 सीटों पर बीजू जनता दल और 15 सीटों पर कांग्रेस आगे है. वही अन्य 4 सीटों पर आगे हैं.

Advertisement
3:55 PM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result 2024: पटनायक के दो मंत्री अपनी सीटों पर हुए पीछे

Posted by :- Kishor

ओडिशा के स्टील और खान मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक कमाख्यानगर सीट से बीजेपी के शत्रुघन जेना से 3 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनके अलावा राज्य सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री  अतनु सब्यसाची भी बीजेपी के दुर्गा प्रसन नायक से 13 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.

3:39 PM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result: कैबिनेट मंत्री रणेंद्र प्रताप हुए पीछे

Posted by :- Kishor

ओडिशा सरकार के कृषि एवं किसान सशक्तिकरण, मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास मंत्री श्री रणेन्द्र प्रताप स्वैन अथागढ़ सीट से बीजेपी के अभय कुमार बारिक से 62 सीटों के मामूली अंतर से पीछे चल रहे हैं.

3:21 PM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result: ओडिशा के रुझानों पर बोले बीजेपी नेता- आज यहां लोग जश्न मनाएंगे

Posted by :- Kishor

एएनआई से बात करते हुए भाजपा नेता ललितेंदु विद्याधर महापात्रा ने कहा, "मैं ओडिशा के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. विधानसभा चुनाव के नतीजों के ये रुझान चौंकाने वाले नहीं हैं, हमें पहले से पता था कि ओडिशा के लोग बदलाव की तलाश में हैं... ओडिशा के लोग आज जश्न मनाएंगे..."

3:01 PM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: रुझानों में बीजेपी को 80 सीटों पर बढ़त

Posted by :- Kishor

ओडिशा विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में बीजेपी ने अपनी बढ़त को और बढ़ा दिया है और संख्या 80 पर पहुंच गई है. बीजेडी यहां 50 तथा कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है. वहीं दो सीटों पर अन्य दो दल आगे चल रहे हैं.

2:26 PM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result 2024: ओडिशा में बीजेपी 75 और कांग्रेस 16 सीटों पर आगे

Posted by :- Kishor

ओडिशा के ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 75 सीटों पर अपनी बढ़त कायम किए हुए हैं. बीजेडी की सीटों की संख्या घटती दिख रही है. बीजेडी जहां 54 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस अपनी संख्या बढ़ाकर 16 पर पहुंच गई है.  लेफ्ट और निर्दलीय के खाते में 1-1 सीट जाती दिख रही है.

Advertisement
1:44 PM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: बीजेपी कार्यालय में जश्न

Posted by :- Kishor

विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में पार्टी की बढ़त के बाद भुवनेश्वर में भाजपा राज्य मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है.
 

 

1:32 PM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result 2024: बीजेपी को फिर से मिला बहुमत

Posted by :- Kishor

रुझानों में बीजेपी को एक बार फिर बहुमत मिल गया है. ताजा रुझानों में बीजेपी 74 सीटों पर आगे हो गई है जबकि बीजेडी 57 और कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है. दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

1:22 PM (10 महीने पहले)

अपनी-अपनी सीटों पर पिछड़े बीजेडी के दिग्गज मंत्री

Posted by :- Kishor

नवीन पटनायक सरकार में वन एवं पर्यावरण, पंचायती राज एवं पेयजल, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री अपनी बौध सीट से भाजपा के सरोज कुमार प्रधान से मामूली अंतर से पीछे चल रहे हैं.  वहीं महाकालपाड़ा सीट से राज्य सरकार में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण, सहकारिता, उच्च शिक्षा मंत्री अतनु सब्यसाची नायक भाजपा के दुर्गा प्रसाद नायक से 8 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

1:03 PM (10 महीने पहले)

ओडिशा में BJP-BJD के बीच कड़ी टक्कर, रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब

Posted by :- Kishor

ओडिशा के रुझानों में बीजेपी एक बार फिर बहुमत के आकंड़े से नीचे आ गई है. बीजेपी फिलहाल 70 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी बढ़कर 61 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है.
 

12:53 PM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: ओडिशा में बीजेपी की बढ़त कायम

Posted by :- Kishor

ओडिशा में एक बार फिर बीजेपी बहुमत के आंकड़े से नीचे आ गई है. फिलहाल 72 सीटों पर बीजेपी और 59 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस 13 तथा सीपीआईएम 1 और निर्दलीय 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Advertisement
12:41 PM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result 2024: ताजा आंकड़ों में बीजेपी 75 पर आगे

Posted by :- Kishor

ओडिशा में बीजेपी अभी 75 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेडी 57 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर तथा सीपीआईएम 1 सीट पर आगे है. (फोटो- PTI)

Credit: X/@PTI_News

12:24 PM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: पटनायक एक सीट पर आगे तो एक सीट पर पिछड़े

Posted by :- Kishor

सीएम नवीन पटनायक हिंजिली सीट से दो हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं और कांटाबांजी में करीब 200 मतों से पिछड़ रहे हैं.  यहां भाजपा के लक्ष्मण बाग ने उन पर बढ़त बनाई हुई है.

11:40 AM (10 महीने पहले)

2024 Odisha Assembly Election Result: ओडिशा में पहली बार रुझानों में मिला बीजेपी को बहुमत

Posted by :- Kishor

ओडिशा के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है और 144 सीटों के जो रुझान आए हैं उनमें से 76 सीटों पर बीजेपी आगे है. इसके अलावा बीजेडी 53 सीटों पर आगे है. तीन सीटों में अन्य दल आगे हैं.

11:20 AM (10 महीने पहले)

ओडिशा में पहली बार सरकार बनाने के करीब पहुंची बीजेपी, रुझानों में बहुमत

Posted by :- Kishor

ओडिशा में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच गए हैं. बीजेपी यहां 72 सीटों पर बढ़त बना चुकी है और बहुमत के आंकड़े से 2 सीट कम है. वहीं कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है जबकि एक पर लेफ्ट और 2 पर अन्य आगे हैं.

11:00 AM (10 महीने पहले)

Assembly Election Results: ओडिशा में बहुमत की तरफ बढ़ रही बीजेपी

Posted by :- Kishor

ओडिशा में बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ते जा रही है. 124 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिसमें से बीजेपी 65 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस 10, लेफ्ट औऱ जेएमएम 1 सीट तथा निर्दलीय 2 सीटों पर आगे है.

Advertisement
10:49 AM (10 महीने पहले)

Assembly Election Results: बीजेपी 56 सीटों पर आगे

Posted by :- Kishor

ओडिशा में 114 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिसमें से बीजेपी 58 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सत्ताधारी बीजेडी 42 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस 10, लेफ्ट औऱ जेएमएम 1 सीट तथा निर्दलीय 2 सीटों पर आगे है.

10:40 AM (10 महीने पहले)

Assembly Election Results: बीजेपी 56 सीटों पर आगे

Posted by :- Kishor

ओडिशा में 103 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिसमें से बीजेपी 56 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी 37 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 3 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

10:26 AM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result 2024: भाजपा ने 50 सीटों पर बनाई बढ़त

Posted by :- Kishor

ओडिशा में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना ली है. बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 30 सीटों पर सत्ताधारी बीजेडी आगे है. 6 सीटों पर कांग्रेस तथा 1-1 सीट पर लेफ्ट और अन्य आगे है.

10:09 AM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result 2024: ओडिशा में बीजेपी 34 सीटों पर आगे

Posted by :- Kishor

ओडिशा में बीजेपी को शानदार सफलता मिल दिख रही है. बीजेपी यहां 34 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सत्ताधारी बीजेडी 20 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एक सीट पर लेफ्ट और एक पर निर्दलीय आगे है.

9:50 AM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: ओडिशा में बीजेपी 14 सीटों पर आगे

Posted by :- Kishor

ओडिशा में ताजा रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. 14 सीटों पर बीजेपी और 5 सीटों पर बीजेडी आगे है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस तथा एक पर अन्य है.

Advertisement
9:28 AM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: तीन सीटों पर बीजेपी आगे, एक पर बीजेडी

Posted by :- Kishor

ओडिशा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी जहां तीन सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेडी महज 1 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस और अन्य का अभी तक खाता नहीं खुल सका है.

9:16 AM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: ब्रजराजनगर से बीजेपी आगे

Posted by :- Kishor

ओडिशा के ब्रजराजनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेश पुजारी 1679 मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भी 19 राउंड की मतगणना होनी है.  अभी तक कुल 5258 वोटों की गिनती हो चुकी है.

9:13 AM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: ब्रजराजनगर से बीजेपी आगे

Posted by :- Kishor

ओडिशा के ब्रजराजनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेश पुजारी 1679 मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भी 19 राउंड की मतगणना होनी है.  अभी तक कुल 5258 वोटों की गिनती हो चुकी है.

9:13 AM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के खोरधा में मां उग्रतारा मंदिर के दर्शन किए

Posted by :- Kishor

केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के खोरधा में मां उग्रतारा मंदिर के दर्शन किए.

 

9:08 AM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के खोरधा में मां उग्रतारा मंदिर के दर्शन किए

Posted by :- Kishor

केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के खोरधा में मां उग्रतारा मंदिर के दर्शन किए.

 

Advertisement
8:49 AM (10 महीने पहले)

झारसुगुड़ा सीट से बीजू जनता दल की दीपाली दास आगे

Posted by :- Kishor


ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट से बीजू जनता दल की दीपाली दास 867 सीटों से आगे चल रही हैं. यहां अभी पहले राउंड की काउंटिंग हो रही है और कुल 19 राउंड की मतगणना होनी है.    

8:43 AM (10 महीने पहले)

Odisha Assembly Election Result: BJD ने बनाई बढ़त

Posted by :- Kishor

शुरुआती रुझानों में बीजू जनता दल ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है. यहां पहले से ही बीजेपी और बीजेडी के बीच मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है. आज तक के एग्जिट पोल में बीजेपी और बीजेपी दोनों को बराबर मत प्रतिशत मिलने की बात कही गई थी.

8:30 AM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result: इस बार हुआ था 74 फीसदी से अधिक मतदान

Posted by :- Kishor

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी धाल के अनुसार, राज्य में चार चरणों में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में 2.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इस बार 74.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 में दर्ज 73.09 प्रतिशत से अधिक है।

8:20 AM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result: नतीजों के बाद 2 दिन और रहेंगे सुरक्षा बल

Posted by :- Kishor

चुनाव के बाद होने वाली हिंसा को रोकने के लिए चुनाव आयोग (ईसी) ने पहली बार मंगलवार को लोकसभा और विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद दो अतिरिक्त दिनों के लिए ओडिशा में केंद्रीय बलों की तैनाती जारी रखने का फैसला किया है.

8:01 AM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result: सभी सीटों पर काउंटिंग शुरू

Posted by :- Kishor

ओडिशा की सभी 147 सीटों की मतगणना शुरू हो गई है. चुनाव के बाद 1 जून को जारी एग्जिट पोल में राज्य में कांटे की टक्कर दिखाई गई है. इंडिया टुडे -एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो जहां BJP को 42 फीसदी वोट शेयर हासिल हो रहे हैं तो वहीं BJD को भी 42% वोट शेयर ही मिल रहे हैं.

Advertisement
7:54 AM (10 महीने पहले)

Odisha chunav Result: 47 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

Posted by :- Kishor

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और ओडिशा इलेक्शन वॉच (ओईडब्ल्यू) की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा विधानसभा के 65 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें से 47 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर के मुताबिक, 'यह देखा गया है कि एडीआर द्वारा जिन 146 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया, उनमें से 65 मौजूदा विधायकों (राज्य के कुल विधायकों में से 45%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 47 मौजूदा विधायकों (32%) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.'
 

7:46 AM (10 महीने पहले)

Odisha Election Result 2024: कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना

Posted by :- Kishor

ओडिशा में मतगणना के लिए 5,777 मतगणना पर्यवेक्षक, 5,233 मतगणना सहायक, 5,396 माइक्रो पर्यवेक्षक और 124 विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. सभी 147 सीटों पर 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक पता चल जाएगा कि कौन सरकार बना रहा है.

Advertisement
Advertisement