Odisha Assembly Election Result Updates 2024: ओडिशा विधानसभा की सभी 147 सीटों का रिजल्ट आ गया है. बीजेपी पहली बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. 78 सीटों के साथ उसे बहुमत मिल गया है. इस बार 2.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिसमें 74.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में 73.09 प्रतिशत मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी पढ़ें: ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
ओडिशा विधानसभा की सभी 147 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इसमें बीजेपी ने 78 सीट जीती. वहीं बीजू जनता दल को 51 सीट मिली. कांग्रेस 14 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही. वहीं CPI (M) को 1, निर्दलीय को 3 सीट पर जीत मिली.
ओडिशा की चार सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है जिनमें बारागढ़, झारसुगुड़ा, रघुनाथपाली और चिलका शामिल हैं. वहीं राउरकेला में बीजेडी के सारदा प्रसाद नायक ने जीत हासिल की है.चित्रकोंडा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 81 सीटों पर आगे है जिसमें से 3 सीटें वह जीत गई है. इसके अलावा बीजेडी 47 सीटों पर आगे है और और कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है जिनमें से एक पर वह जीत गई है. अन्य की बात करें तो वह चार सीटों पर आगे हैं.
ओडिशा के ताजा आंकड़ो ंके मुताबिक, बीजेपी 80 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा 48 सीटों पर बीजू जनता दल और 15 सीटों पर कांग्रेस आगे है. वही अन्य 4 सीटों पर आगे हैं.
ओडिशा के स्टील और खान मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक कमाख्यानगर सीट से बीजेपी के शत्रुघन जेना से 3 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनके अलावा राज्य सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री अतनु सब्यसाची भी बीजेपी के दुर्गा प्रसन नायक से 13 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.
ओडिशा सरकार के कृषि एवं किसान सशक्तिकरण, मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास मंत्री श्री रणेन्द्र प्रताप स्वैन अथागढ़ सीट से बीजेपी के अभय कुमार बारिक से 62 सीटों के मामूली अंतर से पीछे चल रहे हैं.
एएनआई से बात करते हुए भाजपा नेता ललितेंदु विद्याधर महापात्रा ने कहा, "मैं ओडिशा के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. विधानसभा चुनाव के नतीजों के ये रुझान चौंकाने वाले नहीं हैं, हमें पहले से पता था कि ओडिशा के लोग बदलाव की तलाश में हैं... ओडिशा के लोग आज जश्न मनाएंगे..."
ओडिशा विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में बीजेपी ने अपनी बढ़त को और बढ़ा दिया है और संख्या 80 पर पहुंच गई है. बीजेडी यहां 50 तथा कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है. वहीं दो सीटों पर अन्य दो दल आगे चल रहे हैं.
ओडिशा के ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 75 सीटों पर अपनी बढ़त कायम किए हुए हैं. बीजेडी की सीटों की संख्या घटती दिख रही है. बीजेडी जहां 54 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस अपनी संख्या बढ़ाकर 16 पर पहुंच गई है. लेफ्ट और निर्दलीय के खाते में 1-1 सीट जाती दिख रही है.
विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में पार्टी की बढ़त के बाद भुवनेश्वर में भाजपा राज्य मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है.
रुझानों में बीजेपी को एक बार फिर बहुमत मिल गया है. ताजा रुझानों में बीजेपी 74 सीटों पर आगे हो गई है जबकि बीजेडी 57 और कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है. दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
नवीन पटनायक सरकार में वन एवं पर्यावरण, पंचायती राज एवं पेयजल, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री अपनी बौध सीट से भाजपा के सरोज कुमार प्रधान से मामूली अंतर से पीछे चल रहे हैं. वहीं महाकालपाड़ा सीट से राज्य सरकार में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण, सहकारिता, उच्च शिक्षा मंत्री अतनु सब्यसाची नायक भाजपा के दुर्गा प्रसाद नायक से 8 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
ओडिशा के रुझानों में बीजेपी एक बार फिर बहुमत के आकंड़े से नीचे आ गई है. बीजेपी फिलहाल 70 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी बढ़कर 61 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है.
ओडिशा में एक बार फिर बीजेपी बहुमत के आंकड़े से नीचे आ गई है. फिलहाल 72 सीटों पर बीजेपी और 59 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस 13 तथा सीपीआईएम 1 और निर्दलीय 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
ओडिशा में बीजेपी अभी 75 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेडी 57 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 12 सीटों पर तथा सीपीआईएम 1 सीट पर आगे है. (फोटो- PTI)
सीएम नवीन पटनायक हिंजिली सीट से दो हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं और कांटाबांजी में करीब 200 मतों से पिछड़ रहे हैं. यहां भाजपा के लक्ष्मण बाग ने उन पर बढ़त बनाई हुई है.
ओडिशा के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है और 144 सीटों के जो रुझान आए हैं उनमें से 76 सीटों पर बीजेपी आगे है. इसके अलावा बीजेडी 53 सीटों पर आगे है. तीन सीटों में अन्य दल आगे हैं.
ओडिशा में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच गए हैं. बीजेपी यहां 72 सीटों पर बढ़त बना चुकी है और बहुमत के आंकड़े से 2 सीट कम है. वहीं कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है जबकि एक पर लेफ्ट और 2 पर अन्य आगे हैं.
ओडिशा में बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ते जा रही है. 124 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिसमें से बीजेपी 65 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस 10, लेफ्ट औऱ जेएमएम 1 सीट तथा निर्दलीय 2 सीटों पर आगे है.
ओडिशा में 114 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिसमें से बीजेपी 58 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सत्ताधारी बीजेडी 42 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस 10, लेफ्ट औऱ जेएमएम 1 सीट तथा निर्दलीय 2 सीटों पर आगे है.
ओडिशा में 103 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिसमें से बीजेपी 56 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी 37 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 3 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
ओडिशा में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना ली है. बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 30 सीटों पर सत्ताधारी बीजेडी आगे है. 6 सीटों पर कांग्रेस तथा 1-1 सीट पर लेफ्ट और अन्य आगे है.
ओडिशा में बीजेपी को शानदार सफलता मिल दिख रही है. बीजेपी यहां 34 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सत्ताधारी बीजेडी 20 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एक सीट पर लेफ्ट और एक पर निर्दलीय आगे है.
ओडिशा में ताजा रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. 14 सीटों पर बीजेपी और 5 सीटों पर बीजेडी आगे है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस तथा एक पर अन्य है.
ओडिशा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी जहां तीन सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेडी महज 1 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस और अन्य का अभी तक खाता नहीं खुल सका है.
ओडिशा के ब्रजराजनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेश पुजारी 1679 मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भी 19 राउंड की मतगणना होनी है. अभी तक कुल 5258 वोटों की गिनती हो चुकी है.
ओडिशा के ब्रजराजनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेश पुजारी 1679 मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भी 19 राउंड की मतगणना होनी है. अभी तक कुल 5258 वोटों की गिनती हो चुकी है.
केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के खोरधा में मां उग्रतारा मंदिर के दर्शन किए.
केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के खोरधा में मां उग्रतारा मंदिर के दर्शन किए.
ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट से बीजू जनता दल की दीपाली दास 867 सीटों से आगे चल रही हैं. यहां अभी पहले राउंड की काउंटिंग हो रही है और कुल 19 राउंड की मतगणना होनी है.
शुरुआती रुझानों में बीजू जनता दल ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है. यहां पहले से ही बीजेपी और बीजेडी के बीच मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है. आज तक के एग्जिट पोल में बीजेपी और बीजेपी दोनों को बराबर मत प्रतिशत मिलने की बात कही गई थी.
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी धाल के अनुसार, राज्य में चार चरणों में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में 2.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इस बार 74.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 में दर्ज 73.09 प्रतिशत से अधिक है।
चुनाव के बाद होने वाली हिंसा को रोकने के लिए चुनाव आयोग (ईसी) ने पहली बार मंगलवार को लोकसभा और विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद दो अतिरिक्त दिनों के लिए ओडिशा में केंद्रीय बलों की तैनाती जारी रखने का फैसला किया है.
ओडिशा की सभी 147 सीटों की मतगणना शुरू हो गई है. चुनाव के बाद 1 जून को जारी एग्जिट पोल में राज्य में कांटे की टक्कर दिखाई गई है. इंडिया टुडे -एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो जहां BJP को 42 फीसदी वोट शेयर हासिल हो रहे हैं तो वहीं BJD को भी 42% वोट शेयर ही मिल रहे हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और ओडिशा इलेक्शन वॉच (ओईडब्ल्यू) की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा विधानसभा के 65 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें से 47 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर के मुताबिक, 'यह देखा गया है कि एडीआर द्वारा जिन 146 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया, उनमें से 65 मौजूदा विधायकों (राज्य के कुल विधायकों में से 45%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 47 मौजूदा विधायकों (32%) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.'
ओडिशा में मतगणना के लिए 5,777 मतगणना पर्यवेक्षक, 5,233 मतगणना सहायक, 5,396 माइक्रो पर्यवेक्षक और 124 विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. सभी 147 सीटों पर 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक पता चल जाएगा कि कौन सरकार बना रहा है.