Odisha vidhan sabha Exit polls: ओडिशा में लोकसभा चुनावों के साध विधानसभा के गठन के लिए भी वोट पड़े थे. इसके परिणाम भी 4 जून को आएंगे और तब सामने आएगा कि ओडिशा की जनता किसे अपना सीएम बनाएगी.
ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ, चार चरणों में, 13 मई से 1 जून तक हुए. लोकसभा चुनाव में एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 18-20 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेडी को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया ब्लॉक 1 या कोई सीट नहीं जीत सकता है. टुडेज चाणक्य ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बीजेपी को लगभग 16 सीटों पर क्लीन स्वीप दिखाया है. जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 15-18 सीटें जीत सकती है, बीजेडी 3-7 सीटें जीत सकती है, I.N.D.I.A ब्लॉक को शून्य सीटें मिलने का अनुमान है.
अब विधानसभा चुनावों का एग्जिट पोल भी आ गया है. एग्जिट पोल ने बीजेपी और बीजद दोनों को बराबर सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
बीजेपी को छोटे दुकानदारों से 46 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. वहीं इस वर्ग से कांग्रेस को सिर्फ 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, लेकिन बीजद को इसी वर्ग से 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. किसानों की बात करें तो 44 फीसदी किसान बीजेपी के साथ, 12 फीसदी किसान कांग्रेस के साथ, और 40 फीसदी किसान बीजेडी के साथ हैं. लेबर क्लास की बात करें तो उनका 40 फीसदी वोट बीजेपी को मिल रहा है तो 14 फीसदी वोट कांग्रेस को और 42 फीसदी वोट बीजेडी के हाथ आ रहा है.
बेरोजगार वर्ग में भी 38 फीसदी लोगों ने बीजेपी को वोट किया है, 15 फीसदी ने कांग्रेस को और 40 फीसदी ने बीजेडी को वोट किया है.
सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी को प्रोफेशनल डिग्रीधारी 42 फीसदी लोगों के वोट मिलेंगे, तो वहीं ग्रेजुएट 44फीसदी लोगों को वोट हासिल होंगे. दसवीं पास 42 फीसदी लोगों ने भी बीजेपी को ही चुना है और इसके बाद जो निरक्षर हैं, उनके 38 फीसदी वोट बीजेपी को मिलने जा रहे हैं.
ओडिशा में बीजद को प्रोफेशनल डिग्री वाले 36 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. चालीस फीसदी वोट ग्रेजुएट से मिल रहे हैं. दसवीं पास 43 फीसदी लोगों के वोट और निरक्षर 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस को प्रोफेशनल डिग्रीधारी लोगों से 15 फीसदी वोट, ग्रेजुएट लोगों से 12 फीसदी वोट, दसवीं पास से भी 12 फीसदी वोट और 16 फीसदी निरक्षर लोगों से कांग्रेस को वोट मिलने के आसार हैं.
ओडिशा में खंडायत जाति से 39 फीसदी वोट बीजेपी को मिले हैं तो जनरल से 48 फीसदी वोट मिले हैं. कांग्रेस को खंडायत से 9 फीसदी वोट मिले हैं. जनरल से कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिले हैं. अनुमान है कि खंडायत समुदाय से सबसे अधिक वोट बीजेडी के हिस्सा यानी फीसदी हैं, इसमें 1 फीसदी की गिरावट भी है. 41 फीसदी जनरल लोगों ने ही बीजेडी को पसंद किया है.
सर्वे में एक बात और सामने आई है कि बीजेपी को 42 फीसदी नवयुवा (18-15 उम्र वर्ग) ने वोट किया है तो 43 फीसदी वोट 26 से 35 आयु वर्ग के लोगों ने दिया है. ऐसा अनुमान है. इसी तरह अनुमान है कि 36 से 50 आयु वर्ग के 41 फीसदी लोगों ने भी बीजेपी को वोट किया है और 39 फीसदी बुजुर्ग लोगों ने भी बीजेपी को ही चुना है.
कांग्रेस के सिर्फ 14 फीसदी नवयुवा (18-25) 13 फीसदी वोट 26-35, 11 फीसदी वोट 36 से 50 उम्र के लोग और 13 फीसदी बुजुर्गों ने वोट किया है. बीजेडी को भी 40 फीसदी 18 से 25 उम्र के लोगों ने चुना है.
सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 43 फीसदी पुरुष मतदाताओं और 41 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट दिए हैं. कांग्रेस को 13 फीसदी पुरुष वोटों के मिलने का अनुमान है तो 11 फीसदी महिलाओं के वोट भी कांग्रेस को हिस्से में आ सकते हैं. अनुमान है कि 40 फीसदी पुरुषों के वोट बीजद के हिस्से आ सकते हैं तो वही 44 फीसदी महिलाओं के वोट भी बीजद को मिल सकते हैं.
ओडिशा में विधानसभा चुनावों में हुए वोट शेयर को भौगोलिक आधार पर देखें तो सर्वे ये कहता है कि बीजेपी का 42 फीसदी वोट शेयर ग्रामीण क्षेत्रों से है तो वहीं शहरी इलाको में 40 फीसदी वोट शेयर है. कांग्रेस को ग्रामीण इलाके से 12 फीसदी वोट शेयर, शहरी इलाके से 11फीसदी वोट शेयर मिला है. इस मामले में भी बीजेडी की स्थिति कमोबेश भाजपा के आस-पास ही है. बीजेडी को ग्रामीण इलाके से 42 फीसदी वोट शेयर और शहरी इलाकों से 44 फीसदी वोट शेयर हासिल हुए हैं.
ओडिशा के एग्जिट पोल को देखें तो ये सामने आया है कि यहां लोगों ने विधानसभा में किस रुझान के आधार पर वोटिंग की है. सर्वे के मुताबिक राज्य के 13 प्रतिशत लोगों को बदलाव चाहिए. इसलिए उन्होंने इस आधार पर वोटिंग की है. वहीं, केंद्र के बढ़िया कार्यों को देखते हुए वोटिंग करने वालों का प्रतिशत 12 फीसदी है. विकास की चाहत पर भी 12 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की है. पीएम मोदी के आधार पर वोटिंग करने वाले 6 फीसदी हैं.
Odisha Vidhan Sabha Chunav Exit Poll: ओडिशा के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं. सर्वे के मुताबिक, BJD और BJP दोनों को 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस को 5-8 सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि ओडिशा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 74 सीटों का है. सर्वे में अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वोट शेयर की बात करें तो BJP को 42 फीसदी वोट शेयर हासिल हुए हैं तो वहीं BJD को भी 42% वोट शेयर मिले हैं.
Odisha का एग्जिट पोल सामने आ गया है. इसमें जहां BJP को 42 फीसदी वोट शेयर हासिल हुए हैं तो वहीं BJD को भी 42% वोट शेयर मिले हैं. कांग्रेस को 12 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर मिले हैं. इस लिहाज से देखें तो बीजेपी का 10 फीसदी वोट शेयर पिछली बार के मुकाबले बढ़ा है, तो वहीं बीजेडी के वोट शेयर में 3 फीसदी की गिरावट आई है. कांग्रेस ने भी पिछली बार के मुताबिक 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.
ओडिशा में 2024 का लोकसभा चुनाव एक इसलिए भी अहम है, क्योंकि यहां साथ में विधानसभा का चुनाव भी हुआ है. राज्य में लोकसभा की 21 सीटें हैं. यहां त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना थी लेकिन एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी जबरदस्त जीत हासिल कर सकती है, जहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD), बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक वर्चस्व के लिए कड़ी लड़ाई देखी गई.
ओडिशा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा के चुनाव साथ ही हुए हैं. एक दिन पहले ही ओडिशा के लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आया है. लोकसभा चुनाव 2024 में सभी चरणों का मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं. India Today-Axis My India के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी राज्य में जबरदस्त सीटें हासिल करने जा रही है. राज्य में लोकसभा की 21 सीटें हैं और एनडीए को इनमें 18-20 सीटें मिलती नजर आ रही है. सर्वे की मानें तो एनडीए को राज्य में 51 फीसदी वोट मिल सकता है.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया ने आंध्र प्रदेश का Exit Poll जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, मुताबिक एनडीए गठबंधन कमाल करता नजर आ रहा है. आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटों में से NDA के खाते में 98-120 सीटें, YSRCP के खाते में 55-77 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ, चार चरणों में, 13 मई से 1 जून तक हुए थे. ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के परिणामों के साथ जारी किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव में एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 18-20 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेडी को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया ब्लॉक 1 या कोई सीट नहीं जीत सकता है. टुडेज चाणक्य ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बीजेपी को लगभग 16 सीटों पर क्लीन स्वीप दिखाया है. जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 15-18 सीटें जीत सकती है, बीजेडी 3-7 सीटें जीत सकती है, I.N.D.I.A ब्लॉक को शून्य सीटें मिलने का अनुमान है.
Odisha Vidhan Sabha Chunav Exit Poll: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 का फर्स्ट इंप्रेशन या एग्जिट पोल भी सामने आना वाला है. यहां आखिरी चरण में रात 8 बजे तक 63.46% मतदान हुए थे. इसी के साथ मतदान पूरा हो गया था. अब ओडिशा में भी काउंटिग डे का इंतजार है. उस दिन लोकसभा चुनाव के भी परिणाम आएंगे तो दूसरी ओर राज्य में फिर से विधानसभा और सरकार के गठन का रास्ता साफ होगा. थोड़ी देर में देखिए कैसा है ओडिशा में विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल.