हाल के दिनों में कई मौकों पर अपने पिता उमर अब्दुल्ला के साथ राजनीतिक मंचों पर नजर आने के बाद जहीर और जमीर मंगलवार को जम्मू में NC के उम्मीदवार अजय कुमार सधोत्रा के रोड शो में शामिल हुए. पूर्व मंत्री और दो बार के विधायक 68 वर्षीय सधोत्रा ने जम्मू उत्तर विधानसभा सीट के लिए रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन पत्र जमा करने से पहले पलौरा से जानीपुर तक रोड शो किया.
रोड शो में शामिल हुए कांग्रेस नेता
भाजपा ने जम्मू उत्तर से पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा को मैदान में उतारा है. वह मार्च 2019 में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे. सधोत्रा के साथ सजी हुई गाड़ी के ऊपर बैठे उमर अब्दुल्ला के बेटे भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए और उनसे हाथ मिलाते हुए नजर आए.
इस रोड शो ने लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय की जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. पूर्व मंत्री और माढ निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार मुला राम और उदय भानु चिब सहित कई कांग्रेस नेता भी जुलूस में शामिल हुए.
मीडिया से बात करते हुए बचते रहे जहीर और जमीर
सोमवार को, जहीर और जमीर, जो दोनों वकील हैं, ने नेशनल कॉन्फ्रेंस मुख्यालय में एक पार्टी समारोह में भाग लिया, जिसमें दर्जनों युवाओं का पार्टी में स्वागत किया गया. हालांकि उमर के बेटे मीडियाकर्मियों से बचते रहे. लेकिन सधोत्रा ने इस मौके का इस्तेमाल भाजपा पर निशाना साधने के लिए किया. उन्होंने बीजेपी पर विभाजनकारी राजनीति करने और समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया.
केंद्रीय गृह मंत्री पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश के गृह मंत्री यह कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं कि हम (श्रीनगर में) शंकराचार्य और हरि पर्वत पहाड़ियों का नाम बदलने की योजना बना रहे हैं. यह हमारे घोषणापत्र में कहां लिखा है? हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए दोनों पहाड़ियों के बीच एक केबल कार स्थापित करना चाहते हैं.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ दिन पहले भाजपा के घोषणापत्र को जारी करने और पार्टी के लिए प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर में थे. सधोत्रा के अतिरिक्त महासचिव ने भाजपा से अनुरोध किया कि वह धर्म का इस्तेमाल कर नफरत न फैलाएं.