जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच श्रीनगर की डल झील के किनारे सजे पंचायत आजतक जम्मू कश्मीर के मंच पर केंद्र शासित प्रदेश की सियासत के कद्दावर नेता पहुंचे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला से लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन तक, सभी से ये सवाल भी हुआ कि अगर जम्मू कश्मीर में किसी एक दल या गठबंधन सरकार बनाने के लिए जरूरी 46 के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाता है तो वे किस तरफ जाएंगे.
फारूक अब्दुल्ला ने चुनाव नतीजे आने तक इंतजार करने की बात कही तो वहीं इल्तिजा से लेकर सज्जाद लोन और इंजीनियर राशिद तक, एक लकीर खींचते नजर आए कि वे किसके साथ नहीं जाएंगे. किस नेता ने क्या जवाब दिया?
फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव नतीजे आने के बाद इस पर बात करेंगे. किसी भी पार्टी से गठबंधन का विकल्प खुला रखने की बात पर उन्होंने कहा कि नहीं, मैं खुला नहीं हूं. 1996 में भी इसी तरह की बातें कही जा रही थीं और जब चुनाव नतीजे आए, हमने बहुमत के साथ सरकार बनाई.
यह भी पढ़ें: '3 आतंकी छोड़े थे, आज देख रहे हैं हश्र', IC814 प्लेन हाईजैक पर बोले तत्कालीन CM फारूक अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुनाव बाद की तस्वीर पर कहा कि इंतजार कीजिए. हंग असेंबली की स्थिति में नेशनल कॉन्फ्रेंस का क्या स्टैंड रहेगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम इंतजार करेंगे कि बीजेपी क्या करती है, किसके साथ सरकार बनाती है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता के पास दो विकल्प हैं. एक प्री पोल अलायंस चुनने का और दूसरा पोस्ट पोल. हम तो जोर लगा रहे हैं कि जम्मू रीजन में भी बीजेपी की सीटें घटे. अभी चुनाव नतीजे आने दीजिए.
यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती के आरोपों का किया खंडन, कहा- 'दरवाजे हमने नहीं, PDP ने खुद बंद किए'
इल्तिजा मुफ्ती
इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि अभी मुर्गी ने अंडा भी नहीं दिया, अभी तो हम चुनाव में हैं. इतना ही कहना चाहूंगी कि बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. तो क्या पीडीपी चुनाव नतीजों के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार है, इस पर इल्तिजा ने कहा कि पीडीपी का एक छोटा सा पुर्जा हूं. जो भी फैसला होगा, पीडीपी लेगी.
यह भी पढ़ें: जब BJP से गठबंधन के सवाल पर इल्तिजा मुफ्ती ने सुनाया लालू यादव और क्लिंटन से जुड़ा किस्सा
सज्जाद लोन
जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा कि कम्युनल पार्टियों के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अलगाववाद से आई पार्टी हैं. मुख्यधारा की जो भी पार्टियां हैं, वो किलिंग में रही हैं. लेकिन इनके साथ पहले भी बैठे हैं. आगे देखेंगे. अगर नहीं हुआ तो विपक्ष में बैठ जाएंगे लेकिन कम्युनल पार्टी के साथ नहीं जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'पिता अलगाववादी, पत्नी के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट', सज्जाद लोन ने बताया- क्यों मुश्किल है सियासत
इंजीनियर राशिद
बारामूला सीट से निर्दलीय सांसद इंजीनियर राशिद ने कहा कि एनडीए हो या इंडिया ब्लॉक, दोनों ही गठबंधन एक जैसे हैं. इंडिया ब्लॉक ठगबंधन है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ये कह दें कि जिस दिन केंद्र में हमारे पास नंबर होगा, उस दिन हम जम्मू कश्मीर में 370 फिर से लागू करेंगे तो हम 90 की 90 सीटों पर इनका समर्थन और प्रचार करने के लिए तैयार हैं.