जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है. उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटें जीत गए हैं. इस बीच फारूक अब्दुल्ला ने आज तक से बात करते हुए कहा, 'उमर अब्दुल्ला पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री होंगे. पावर शेयरिंग कोई मुद्दा नहीं है. हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के आभारी हैं.'
फारूक ने आगे कहा कि लोगों ने अपना जनादेश दिया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं. बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था. इसके साथ ही लद्दाख को केंद्र शासित राज्य से अलग कर दिया गया था.
उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर जीते
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था. इन दो सीटों के नाम बडगाम और गांदरबल है. दोनों ही सीटों से उमर ने जीत दर्ज की है. बडगाम में उमर अब्दुल्ला को 36010 वोट मिले. पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर 17527 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, उमर की दूसरी सीट यानी गांदरबल की बात करें तो यहां उमर को 18193 वोट मिले और उन्होंने जीत हासिल की. वहीं, 12745 वोटों के साथ पीडीपी के बशीर अहमद मीर दूसरे नंबर पर रहे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की किस सीट पर कौन आगे, कौन पीछे? यहां देखें
चुनाव में पीडीपी की हुई फजीहत
बता दें कि इस चुनाव में सबसे बुरी हालत महबूबा मुफ्ती के दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की हुई है. पीडीपी को महज 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जबकि फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की है. पीडीपी से ज्यादा सीटें तो निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलीं. 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में AAP ने खोला खाता, डोडा में दर्ज की जीत