Panchayat Aaj Tak Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले आजतक ने 'पंचायत आजतक' का आयोजन किया. इसमें कांग्रेस नेता राज बब्बर ने शिरकत की. उन्होंने सूबे के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इन दिनों हरियाणा को लेकर साफ परसेप्शन बन चुका है कि यहां कांग्रेस की सरकार बन रही है. हरियाणा का किसान-जवान वोटर के साथ ही खिलाड़ी वोटर्स भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसमें खिलाड़ी की जगह मैं सिर्फ पहलवान बोलकर विनेश के साथ रेसलर्स तक सीमित रखना नहीं चाहता हूं. यहां खेलों को प्रोत्साहन मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि आज ये तीनों बीजेपी की वजह से परेशान हैं.
राज बब्बर ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं, लेकिन जब कांग्रेस की बात आती है तो सबसे पहले राहुल गांधी का फेस सबसे पहले सामने आता है. उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि सरकार कांग्रेस की बनेगी और सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही होंगे.साथ ही कहा कि मेरा मानना है कि जो विधायक औऱ हाई कमान की राय होगी, वो सामने आ जाएगा.
'बीजेपी ने तो विनेश की बहन की टिकट काट दी'
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी में इतनी ताकत नहीं है कि यूपी के कैसरगंज की सीट पर उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह) हटा सकें, क्योंकि अब उनकी जगह बेटे को टिकट दे दिया. उन्होंने कहा कि मैं जंतर-मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने गया, वहां से एयरपोर्ट गया, वहां से मु्ंबई गया. मुंबई में मेरे स्टाफ ने कहा कि आपकी सिक्योरिटी विड्रॉ करनी है. अगले दिन मुझे किसी जानकार का फोन आया जो पुलिस में बड़े अधिकारी हैं, उन्होंने कहा कि आप एक लेटर लिख दीजिएगा कि गलती से जंतर-मंतर गए थे. लेकिन मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. राज बब्बर ने कहा कि बीजेपी ने तो विनेश फोगाट की बहन बबीता फोगाट की ही टिकट काट दी.
ये भी पढ़ें- 'मेरी रगों में कांग्रेस का खून...' BJP में आने के खट्टर के ऑफर पर क्या बोलीं कुमारी सैलजा
कांग्रेस में भी अंदरूनी कलह पर क्या बोले राज बब्बर?
क्या कांग्रेस में भी अंदरूनी कलह है, कुमारी सैलजा से बयानों से साफ हुआ कि उनके मन में टीस तो है, क्योंकि टिकट वितरण में उनकी नहीं मानी गई? इस पर राज बब्बर ने कहा कि सैलजा हमारी बहुत ही सीनियर लीडर हैं, उन्होंने गुटबाजी के सवाल पर कहा कि ये कहां नहीं है, महाराष्ट्र, बिहार, यूपी में भी गुटबाजी है, बीजेपी में भी गुटबाजी है. राज बब्बर ने कहा कि मैंने राव इंद्रजीत से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें बीजेपी ने कंसीडर क्यों नहीं किया, बीजेपी के सबसे पुराना और सम्मानित नेता अनिल विज हैं, लेकिन बीजेपी के पास लीडर नहीं है, वह उधार के नेता लेकर सांसद जिताते हैं.
'बीजेपी ने चार में से एक लाल को बाहर कर दिया'
कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा में तीन लाल हुआ करते थे, इनके पास चौथा लाल (मनोहर लाल) आया, उन्हें भी निकालकर बाहर कर दिया. मैं भी इस बात से हर्ट हूं. मनोहर लालजी का क्या दोष था, उन्हें राज्य की राजनीति से बाहर क्यों निकाला.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा में जनता ने बीजेपी की हवा बिगाड़ दी है', पंचायत आजतक में बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा
क्या बीजेपी ने इन नेताओं को नकार दिया है?
बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को सीएम क्यों बनाया? इस सवाल के जवाब में राज बब्बर ने कहा कि पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में रैली की, उसमें उन्हें ये कहने की क्या जरूरत थी कि नेता तो और भी बहुत हैं, लेकिन हमारा ये नायब सिंह सैनी सबसे बड़ा नेता है, इसका क्या मतलब था, मनोहर लाल खट्टर, अनिल विज, राव इंद्रजीत को आपने नकार दिया है.
केजरीवाल और AAP को लेकर ये बोले राज बब्बर
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली और गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत टूट गई. सीट शेयरिंग का मामला आगे नहीं बढ़ पाया. लेकिन बीजेपी बेचारी अकेली चुनाव नहीं लड़ पा रही. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के बेचारी इसलिए कह रहा हूं कि उनकी कोशिश बहुत है, क्योंकि बीजेपी गैर मुद्दों को मुद्दा बना रही है. कांग्रेस में फैसले कौन ले रहा है, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी या सोनिया गांधी? इस पर राज बब्बर ने कहा कि जो आदमी फील्ड पर होता है वो कमांड करता है.