त्रिपुरा के पूर्व सीएम और बीजेपी के हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने हरियाणा चुनाव के मद्देनजर पंचायत आजतक में पुरजोर तरीके से कहा कि राज्य में बीजेपी हैट्रिक लगाने वाली है और यहां एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी. जब उनसे सवाल किया गया कि, 10 सालों की सत्ता विरोधी लहर का सामना बीजेपी कर रही है तो इस पर बिप्लब कुमार देब ने कहा कि, 'जनता हमको मौका देने वाली है. इलेक्शन होते रहते हैं. हरियाणा की जनता राष्ट्रभक्त है. कांग्रेस जिस मुद्दे पर इलेक्शन लड़ना चाहती है वो पुराने हो चुके हैं.'
'पीएम मोदी ने किया सामाजिक परिवर्तन का काम'
उन्होंने कहा कि, 'पीएम मोदी ने सामाजिक परिवर्तन का काम किया है. 'वन नेशन वन इलेक्शन' से देश और राज्य की आर्थिक स्थिति को बहुत लाभ मिलता है. अभी जिस तरीके से इलेक्शन होते हैं तो इसमें किसी सीएम को सिर्फ तीन साल काम करने का मौका ही मिल पाता है. इसलिए अगर वन नेशन वन इलेक्शन होगा तो कम से कम साढ़े चार साल तक योजनाओं पर काम करने के लिए मौका होगा.
कांग्रेस की नीतियों पर चोट करते हुए बिप्लब कुमार देब ने उसे देश विरोधी बताया और कहा कि, पूरे देश में जिस राज्य से सेनाओं में जाने वाले जवानों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. उस राज्य में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया और इसका विरोध कांग्रेस के किसी नेतृत्वकर्ता ने नहीं किया. राहुल गांधी अमेरिका में जाकर कुछ भी बोल रहे हैं. इन सब बातों को जनता सुन रही है देख रही है और वोटिंग के दौरान जरूर जवाब देगी.
10 साल के कार्यकाल की बताईं उपलब्धियां
हरियाणा में सीएम बदले जाने और बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल को रेखांकित करते हुए राज्य प्रभारी ने कहा कि, बहुत दिन बाद राज्य को ओबीसी सीएम मिला है. नायब सिंह सैनी को 56 दिन मिले हैं और इस दौरान उन्होंने योजनाओं पर बेहतर काम किया है. हमारी सरकार आने के बाद बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी लग रही है. नहीं तो इसी राज्य में एक सीएम को नौकरी घोटाले के कारण जेल में रहना पड़ा है.
जब उनसे सवाल किया गया कि, मुख्यमंत्री बदलने का फॉर्मूला क्या है? क्या अचानक बीच टर्म में सीएम बदल देने से जनता के बीच जाने में समस्या नहीं होती है? जनता क्या सोचेगी? इस पर बिप्लब कुमार देब ने कहा कि, इसके बावजूद जनता जिताती तो है ही, तो आखिरी फैसला तो जनता ही करती है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हरियाणा प्रभारी ने कहा कि, इस देश में किसी ने संविधान का अपमान किया तो सबसे अधिक कांग्रेस सरकार ने किया है. इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई, क्या वह देश के लोगों की भलाई के लिए लगाई? उन्होंने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए इमरजेंसी लगाई थी. कांग्रेस अभी भी उसी घमंड में रहती है, जैसे जवाहर लाल नेहरू अभी जीवित हैं. इस तरह का व्यवहार, ऐसा घमंड ये सब कुछ बीजेपी में नहीं है.
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अभी भी उसी पुराने पैकेट पर चल रही है. वही पुराने चेहरे, वही पुरानी सोच, दलित का अपमान करने की सोच ही अभी तक कांग्रेस में हैं. कुमारी कांग्रेस में हिम्मत नहीं है कि वह उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित करें. हमने घोषणा की नायाब सिंह सैनी सीएम रहेंगे. हमने एक नया चेहरा, ओबीसी चेहरा दिया है, लेकिन कांग्रेस इससे नहीं निकल पा रही है. कांग्रेस में बिना कोई गांधी परिवार के आएगा तो वह सुरक्षित नहीं है.
पहलवानों के मुद्दे पर क्या बोले हरियाणा प्रभारी
पहलवानों का मुद्दा बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा या नुकसान देह, इस सवाल पर हरियाणा प्रभारी ने कहा कि, क्या नुकसान देगा और क्या फायदा ये तो चुनाव में सामने आएगा. उन्होंने फिर से कांग्रेस पर पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस सत्ता किस लिए चाहती है. इनको शर्म नहीं आती है, इन्होंने जो भी वोट लिए हैं, सब झूठ बोलकर लिए हैं. मैं लिखकर देता हूं कि हरियाणा की जनता इस बार कांग्रेस को अच्छा सबक सिखाएगी. पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटाने पर कहा कि, उनकी क्षमता को समझकर, उन्हें हरियाणा से निकालकर देश का पावर सेंटर बना दिया गया है. वह शहरी विकास मंत्री और ऊर्जा मंत्री हैं. वह सक्षम थे और पीएम मोदी ने उनकी काबीलियत को पहचाना है.
हरियाणा के चुनाव पर कहा कि, 'हरियाणा का इलेक्शन जाति-पांति और पंथ से ऊपर उठकर होगा. लोग विकास के लिए यहां बीजेपी को ही वोट करने वाले हैं. पीएम मोदी के साथ लोगों का व्यक्तिगत संबंध भी है, लेकिन राहुल गांधी का किसी के साथ व्यक्तिगत संबंध नहीं है. बीते दिनों टिकट कटने पर नेताओं की नाराजगी सामने आने को लेकर बिप्लब कुमार देब ने कहा कि, 'आप ये भी देखो, हमारा सीएम कितना सहज है और सरल है. आप जैसा व्यवहार करेंगे वह आपके पास रहेगा. जो लोग टिकट न मिलने पर गलत व्यवहार कर रहे हैं, जनता ही उन्हें स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि, 'टिकट किसी का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है. टिकट काटा शब्द नहीं होना चाहिए. नेताओं की जिम्मेदारी बदली जाती है और ये संगठन का फैसला होता है, जो जनता के लिए लिया जाता है.
बिप्लब देब ने किया बीजेपी की सरकार बनने का दावा
सरकार बनने के दावे पर उन्होंने कहा कि, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. हालांकि ये सभी पार्टी के लोग बोलते हैं, लेकिन सही दावे को जज करने की क्षमता भी होनी चाहिए. यह तय है कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी. जनता कांग्रेस के झूठ का करारा जवाब देने वाली है. हरियाणा के लोग दिलदार हैं और स्वाभिमानी है और हरियाणा के हित में ही जनता यहां वोट करने वाली है.