scorecardresearch
 

'पांडे-मिश्रा उनके लिए रोहिंग्या और बांग्लादेशी...', संजय सिंह का BJP पर पलटवार

संजय सिंह ने कहा,'दिन-रात सुबह शाम BJP के लोग सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं. इसलिए जब भी बीजेपी का नेता कुछ बोले उसे चेक जरूर कर लीजिए. अब दिल्ली में बीजेपी ने पूर्वांचलियों के खिलाफ एक युद्ध छेड़ रखा है. एक घोषित युद्ध. खुलेआम लड़ाई.'

Advertisement
X
Sanjay Singh (File Photo)
Sanjay Singh (File Photo)

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को लेकर पलटवार किया है. AAP नेता संजय सिंह ने कहा,'BJP के बारे में बात करता हूं तो बार-बार दोहराता हूं कि भारतीय झूठा पार्टी का जन्म झूठ बोलने के नाम पर ही हुआ है.'

Advertisement

संजय सिंह ने कहा,'दिन-रात सुबह शाम BJP के लोग सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं. इसलिए जब भी बीजेपी का नेता कुछ बोले उसे चेक जरूर कर लीजिए. अब दिल्ली में बीजेपी ने पूर्वांचलियों के खिलाफ एक युद्ध छेड़ रखा है. एक घोषित युद्ध. खुलेआम लड़ाई.'

'पूर्वांचलियों का वोट कटने का मुद्दा उठाया'

AAP नेता ने आगे कहा,'मैं उन्हें सावधान कर रहा हूं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) है. हम शांत नहीं बैठेंगे. सदन से लेकर सड़क तक तुम्हारे खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. संसद में मैंने पूर्वांचलियों के वोट काटने का मुद्दा उठाया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बौखलाकर हमारे पूर्वांचलियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कह दिया.'

30-40 साल से दिल्ली में पूर्वांचली लोग

संजय सिंह ने कहा,'जिनका नाम राम सिंह, रामजी और छोटेलाल वर्मा है. कोई दुबे है कोई पांडे हैं. कोई मिश्रा है, उनको  रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा जा रहा है. बीजेपी पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी समझती है. वो पूर्वांचल के लोग, जो तीस-चालीस साल से दिल्ली में रहकर देश की राजधानी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.' बता दें कि बीजेपी ने आरोप लगाया था कि संजय सिंह की पत्नी का नाम सुल्तानपुर के वोटर लिस्ट में जुड़ा हुआ है और वह कह रहे हैं दिल्ली में उनका नाम काट दिया गया. हालांकि, आज संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी पत्नी का दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड भी दिखाया.

Live TV

Advertisement
Advertisement