केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. विपक्षी कांग्रेस ने भी अब तक 47 सीटों पर पत्ते खोल दिए हैं. टिकट बंटवारे में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से बहुत पीछे चल रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अब चुनावी मोड में आती दिख रही है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के बाद अब बीजेपी की रणनीति चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से पहले उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने पर है.
बीजेपी सूत्रों की मानें तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रियता के साथ ही विनेबिलिटी टिकट बंटवारे का आधार होगा. पार्टी आंतरिक सर्वे में अव्वल कैंडिडेट को ही टिकट देगी. 26 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर चल रही बीजेपी जीत का सूखा खत्म कराने की कोशिश में इस बार बड़े चेहरों पर दांव लगा सकती है. 2013 के दिल्ली चुनाव में बीजेपी का सीएम फेस रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और प्रवेश वर्मा के साथ ही मीनाक्षी लेखी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का नाम भी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों में बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में 'MP फॉर्मूला'! बड़े नेताओं को उतारने की तैयारी में बीजेपी, इसी हफ्ते आ सकती है पहली लिस्ट
पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि पार्टी नेतृत्व की ओर से नई दिल्ली सीट पर तैयारी का इशारा मिला है. नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक, पूर्व मुख्यमंत्री और इस बार के चुनाव में सीएम कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रहे आदेश गुप्ता भी नई दिल्ली सीट से टिकट के दावेदारों में हैं. वहीं, सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधुड़ी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
यह भी पढ़ें: '10 साल दिल्ली बेहाल...', AAP के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया 'आरोप पत्र', जानिए लगाए कौन से आरोप
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, महासचिव विष्णु गुप्ता और राजकुमार भाटिया के साथ ही पार्टी के एससी-एसटी मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल भी टिकट के दावेदार हैं. पूर्व मेयर रवींद्र गुप्ता सदर बाजार सीट से टिकट मांग रहे हैं. टिकट के लिए दावेदारी जयप्रकाश भी कर रहे हैं जो पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी के सोमदत्त से हार गए थे. सतीश उपाध्याय मालवीय नगर सीट से टिकट के दावेदार हैं तो वहीं मनोज चंदेल सुल्तानपुर माजरा से मनोज चंदेल. बीजेपी के कई पार्षद भी दिल्ली चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.