scorecardresearch
 

'कश्मीर में शांति लेकिन वो किसी श्मशान की तरह', बोलीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ गया है. इस बीच, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया. उन्होंने कहा, हमारी पार्टी चुनाव लड़ रही है और हम किंगमेकर होंगे. अगर संभावना बनती है तो एक मौका है कि हम पीडीपी से मुख्यमंत्री चुनेंगे.

Advertisement
X
PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने आजतक से बातचीत की है.
PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने आजतक से बातचीत की है.

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हैं. आजतक के साथ इंटरव्यू में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आगामी चुनाव, 'नया कश्मीर', नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन समेत कई मुद्दों पर बातचीत की है. महबूबा मुफ्ती का कहना था कि कश्मीर में आज शांति तो है, लेकिन वो किसी श्मशान की तरह है. उन्होंने यह भी दावा कि इस चुनाव में पीडीपी किंगमेकर होगी.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया है. उन्होंने कहा, हमारी पार्टी चुनाव लड़ रही है और हम किंगमेकर होंगे. अगर मौका मिलता है कि हम पीडीपी से मुख्यमंत्री चुनेंगे. हमारी पार्टी में बहुत योग्य और बहुत सीनियर लीडरशिप है. कोई भी पार्टी हमारे समर्थन के बिना सरकार नहीं बना सकती है.

एजेंसियों के टारगेट पर रही PDP

महबूबा का कहना था कि लोकसभा चुनाव से अलग इलेक्शन है. इसमें लोगों की सोच भी अलग होती है. लोकसभा चुनाव में हार के सवाल पर महबूबा का कहना था कि पीडीपी जांच एजेंसियों और बीजेपी के टारगेट पर रही है. नये कश्मीर के सवाल पर महबूबा का कहना था कि नये कश्मीर में ईडी, एनआईए जैसी एजेंसियां निशाना बना रही हैं. लोगों को परेशान कर रही हैं. यहां आप सच नहीं बोल सकते हैं. बीजेपी भले अच्छी पिक्चर दिखाने की कोशिश करे, लेकिन यह सच नहीं है. जम्मू कश्मीर का विकास होने के सवाल पर महबूबा ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने का जिक्र किया. उन्होंने कहा, इस सरकार के कामकाज से लोग खुश नहीं हैं.

Advertisement

खुद के चुनाव नहीं लड़ने पर क्या बोलीं महबूबा?

खुद के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर महबूबा ने कहा, जब मैं राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपना झंडा नहीं देखती हूं तो मेरा दिल दुखता है. जब मैं अपने संविधान को भारतीय संविधान के साथ नहीं देखती, जो भारतीय संविधान का एक हिस्सा था तो मेरा दिल दुखता है. इसलिए मुझे यह चुनाव लड़ने का मन नहीं करता है.

वोट काटने के लिए राशिद इंजीनियर को मिली जमानत

इंजीनियर राशिद को जमानत मिलने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, यह स्पष्ट रूप से कश्मीर में वोटों को बांटने और पीडीपी को नुकसान पहुंचाने की एक कोशिश है. महबूबा का कहना था कि चुनाव के समय वोट बांटने के लिए बेल मिली है. लेकिन कश्मीर के हजारों नौजवान जो जेल में हैं, उनको भी छोड़ा जाए. शक तो होता है कि शायद बीजेपी समर्थित हों. क्योंकि चुनाव के समय जेल से बाहर आ रहे हैं. ऐसा वोट काटने के लिए कर रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement