scorecardresearch
 

शीशमहल, कोरोना और आप-दा का कच्चा चिट्ठा... चुनावी रैली में PM मोदी ने किया चुन-चुनकर वार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी क्रम में पीएम मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जल्द विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. 21वीं सदी के पड़ाव पर मैं दिल्ली के लोगों से एक खास आग्रह करने आया हूं, मैं दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य और आपकी संतानों के उज्जवल भविष्य के लिए बीजेपी को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है. 

Advertisement
X
रोहिणी में परिवर्तन रैली को संबोधित करते पीएम मोदी
रोहिणी में परिवर्तन रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी क्रम में पीएम मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली को आज करोड़ों की सौगात दी है. अगले 25 साल दिल्ली के लिए बेहद अहम हैं. उन्होंने कहा कि भारत जल्द विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. 21वीं सदी के पड़ाव पर मैं दिल्ली के लोगों से एक खास आग्रह करने आया हूं, मैं दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य और आपकी संतानों के उज्जवल भविष्य के लिए बीजेपी को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है. 

Advertisement

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली ने पिछले 10 साल में जो राज्य सरकार देखी है वो किसी 'आपदा' से कम नहीं है. दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है कि 'आप-दा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे'.

'दिल्लीवालों को बीजेपी पर भरोसा'

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्लीवालों को बीजेपी पर भरोसा है. देश ने भी तीसरी बार बीजेपी को मौका दिया. हमें विश्वास है कि दिल्ली में कमल खिलने वाला है. उन्होंने कहा कि मैं सभी उम्मीदवारों से कहूंगा कि ये दिल्ली का दिल जीतने का स्वर्णिम अवसर है. खूब मेहनत करिए और दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्त कराइए. अपनी दिल्ली को दुनिया के शहरों में बेस्ट बनाना हमारा संकल्प है. दिल्ली गरीब और मिडिल क्लास परिवार के सपनों को पूरा करने वाला शहर है. दिल्ली नौजवानों को नए भविष्य के निर्माण का शहर है. 

Advertisement

'आप-दा' सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहींः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने परिवर्तन रैली में कहा कि हम दिल्ली को दुनिया की ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं जिसमें भारत की विरासत का विराट स्वरूप दिखे, दिल्ली को ऐसे विकास की जरूरत है जो दुनिया के लिए अर्बन डवलपमेंट का मॉडल बने, ये तभी हो सकता है जब दिल्ली में केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार काम करे. जिस 'आप-दा' सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, दिल्ली की परवाह न हो वो दिल्ली के लोगों का विकास नहीं कर सकती. दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की बीजेपी सरकार ही कर रही है. दिल्ली के सारे बड़े प्रोजेक्ट का जिम्मा केंद्र के पास है.


'बीजेपी राष्ट्र प्रथम के लिए समर्थित'

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी राष्ट्र प्रथम के लिए समर्थित है. बीजेपी सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है, दिल्ली को 'आप-दा' से बचाना होगा. बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है. इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि हमने झुग्गी में रहने वाले लोगों को स्वाभिमान अपार्टमेंट दिए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े अस्पताल हैं, बड़े शिक्षण संस्थान हैं, ये भी केंद्र के जिम्मे हैं. कई ऐसे काम हैं जिन्हें केंद्र संभाल रही है. पूरी दिल्ली को यशोभूमि, भारत मंडपम पर गर्व है. 

Advertisement

'आप-दा' वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद किएः PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यहां 'आप-दा' वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए. दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे, गंदा पानी, गंदगी... ऐसा हाल बना दिया है 'आप-दा' वालों ने. यहां पार्किंग को लेकर झगड़े होते हैं. ऐसे कई इलाकें हैं जहां ऑटो वाले जाने से बचते हैं, क्योंकि लंबा जाम लगता है. दुकानदार भी 'आप-दा' से तंग आ चुके हैं, 'आप-दा' वाले झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र वाले काम नहीं करने देते. मैं कहता हूं कि ये कितने बड़े झूठे हैं इसका उदाहरण 'शीशमहल' है. जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना 'शीशमहल' बनवाने में था. इन्होंने 'शीशमहल' का बड़ा बजट बनाया. 'आप-दा' वालों को दिल्ली के विकास की चिंता नहीं है. इसलिए आज हर दिल्लीवाला कह रहा है कि 'आप-दा' नहीं सहेंगे.

'मैंने कच्चा चिट्ठा खोला तो ये बौखला गए'

प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी पार्क में हुई रैली में कहा कि 'आप-दा' वालों ने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जबसे मैंने 'आप-दा' का कच्चा चिट्ठा खोला है तब से ये बौखलाए हुए हैं, इन्होंने 10 साल तक दिल्ली को बेहाल रखा. ये मुझ पर भड़क रहे हैं, दिल्ली में पीने के पानी के लिए, प्रदूषित हवा में सांस लेना मुश्किल... 'आप-दा' सरकार गरीबों के लिए पक्के घर बनाने में रोड़ा अटका रही है. 

Advertisement

'केंद्र की योजनाएं 'आप-दा' वालों ने रोकीं'

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला 'आप-दा' वालों ने घोटाला किया, दिल्ली में प्रदूषण से लड़ाई के नाम पर 'आप-दा' वालों ने करोड़ों का खेल किया. स्कूल में स्कूल घोटाला 'आप-दा' वालों ने किया, दिल्ली में गरीबों के इलाज के नाम पर 'आप-दा' वालों ने करोड़ों रुपए लूटे. ये भ्रष्टाचार के खिलाफ राजनीति में आए थे, लेकिन घोटाले कर रहे हैं. 'आप-दा' वालों की निष्ठा और नीयत जनता के प्रति नहीं है. ये लोग झूठ फैला रहे हैं, ये दिल्ली वालों को डरा रहे हैं कि बीजेपी आएगी तो सब बंद हो जाएगा, लेकिन मैं भरोसा दिलाने आया हूं कि बीजपी सरकार में दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद तो नहीं होगी, लेकिन इसमें बेइमानों का जो ठेका है उन्हें बाहर निकाला जाएगा, पिछले 10 साल में राज्य सरकार की योजनाएं सिर्फ कागज पर चली हैं, 'आप-दा' वाले हार से घबरा रहे हैं, 'आप-दा' वालों को भगाकर कल्याण के काम आगे बढ़ाए जाएंगे. केंद्र की योजनाएं 'आप-दा' वालों ने रोक रखी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 'आप-दा' वालों का उद्देश्य सिर्फ घोटाल करना है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement