scorecardresearch
 

Poll of Polls: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त... BJP भी दौड़ में, PDP को भारी नुकसान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इनके अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन बहुमत के करीब नजर आ रहा है, जबकि भाजपा भी रेस में बनी हुई है. पीडीपी का प्रदर्शन कमजोर है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Polls 2024) के बाद अब सबकी निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस बार जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिनका आखिरी चरण 1 अक्टूबर को समाप्त हुआ. यह चुनाव खास इसलिए भी है क्योंकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद राज्य में पहली बार मतदान हुआ है और लगभग 10 साल बाद यहां विधानसभा चुनाव हुए हैं. 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 का है. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जारी होंगे, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल्स आ गए हैं.

Advertisement

एग्जिट पोल्स के मुताबिक NC-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त

अलग-अलग मीडिया और एजेंसियों के एग्जिट पोल्स के अनुसार जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस के गठबंधन को भारी बढ़त मिलने की उम्मीद है. ज्यादातर सर्वे NC-कांग्रेस गठबंधन को 40 से 50 सीटों के बीच जीत का अनुमान लगा रहे हैं. जिससे उनकी सरकार बनने की संभावनाएं काफी मजबूत दिख रही हैं.  

C वोटर: NC+कांग्रेस को 40-48 सीटें  
भास्कर रिपोर्टर्स पोल: NC+कांग्रेस को 35-40 सीटें  
रिपब्लिक-गुलिस्तां न्यूज: NC+कांग्रेस को 31-36 सीटें  
पीपल्स प्लस एग्जिट पोल: NC+कांग्रेस को 46-50 सीटें
 

BJP भी ज्यादा पीछे नहीं   

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए स्थिति थोड़ी चुनौतीपूर्ण नजर आ रही है. हालांकि उन्हें भी अच्छा समर्थन मिल रहा है, लेकिन वह बहुमत से दूर रह सकती है. BJP के लिए अनुमानित सीटें 20 से 32 के बीच बताई गई हैं. 

Advertisement

C वोटर: BJP को 27-32 सीटें  
भास्कर रिपोर्टर्स पोल: BJP को 20-25 सीटें  
रिपब्लिक-गुलिस्तां न्यूज: BJP को 28-30 सीटें  
पीपल्स प्लस एग्जिट पोल: BJP को 23-27 सीटें

PDP की स्थिति काफी कमजोर

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) जिसे पहले जम्मू-कश्मीर में मजबूत पार्टी के तौर पर देखा जाता था, इस बार एग्जिट पोल्स में कमजोर नजर आ रही है. PDP के लिए अनुमानित सीटें 4 से 12 के बीच बताई जा रही हैं.  

C वोटर: PDP को 6-12 सीटें  
भास्कर रिपोर्टर्स पोल: PDP को 4-7 सीटें  
रिपब्लिक-गुलिस्तां न्यूज: PDP को 5-7 सीटें  
पीपल्स प्लस एग्जिट पोल: PDP को 7-11 सीटें  

अन्य दलों का प्रदर्शन

अन्य दलों के लिए भी स्थिति बहुत ज्यादा बेहतर नहीं दिख रही है. हालांकि कुछ सर्वे में उन्हें 16 सीटों तक की संभावना जताई गई है, हालांकि ये हंग एसेंबली की स्थिति में भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

C वोटर: 6-11 सीटें  
भास्कर रिपोर्टर्स पोल: 12-18 सीटें  
रिपब्लिक-गुलिस्तां न्यूज: 8-16 सीटें  
पीपल्स प्लस एग्जिट पोल: 4-6 सीटें
 

कुल मिलाकर एग्जिट पोल्स के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन बहुमत के करीब नजर आ रहा है, जबकि BJP को भी रेस में बहुत पीछे नहीं है. दूसरी ओर PDP का प्रदर्शन पहले के मुकाबले कमजोर रहा है, और अन्य दलों के लिए भी अधिक उम्मीदें नहीं दिख रही हैं. अब देखना यह होगा कि 10 साल बाद हुए इस ऐतिहासिक चुनाव में वोटरों का अंतिम फैसला किसके पक्ष में जाता है. चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement