दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी बीच नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिक्षा के मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि पिछले दस सालों में कितने स्कूलों को जोड़ा या बंद किया गया है. बीजेपी नेता ने ये भी पूछा कि 10 सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कितने बच्चे फेल हुए हैं? और 10 सालों में कितना लाइब्रेरी खोलीं हैं.
BJP नेता ने सोमवार को केजरीवाल को एक पत्र भे कर से दिल्ली की जनता की ओर से छह सवाल पूछे हैं. उन्होंने केजरीवाल पर सवालों से बचने का आरोप लगाया है. प्रवेश वर्मा ने अपने पत्र में लिखा, पूरी दिल्ली के छात्रों के हित में, जनता आपसे इन महत्वपूर्ण सवालों के जवाब चाहती है. वैसे तो सवालों से भागना आपकी आदत है, लेकिन सवालों से अब आप बच नहीं सकते. जवाब देना आपकी जिम्मेदारी भी है. बचो मत-छुपाओ मत-भागो मत, पूछती है दिल्ली.
प्रवेश वर्मा ने पूछे ये छह सवाल
5 फरवरी को होगी दिल्ली में वोटिंग
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. साल 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP ने प्रचंड बहुमत के साथ 67 सीटें जीती थीं. तब बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस इन दोनों चुनावों में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई थी.