scorecardresearch
 

फूलपुर उपचुनाव: BJP प्रत्याशी के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहीं सपा विधायक पूजा पाल, CM योगी को दे रहीं धन्यवाद

फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) और बीजेपी के बीच मुकाबला है. लेकिन बीते दिन सपा की विधायक पूजा पाल फूलपुर में अपनी पार्टी के बजाय बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगती नजर आईं. उनके इस कदम से क्षेत्र की सियासत गरमा गई है. 

Advertisement
X
अखिलेश यादव की पार्टी की विधायक पूजा पाल
अखिलेश यादव की पार्टी की विधायक पूजा पाल

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. यहां समाजवादी पार्टी (सपा) और बीजेपी के बीच मुकाबला है. लेकिन बीते दिन सपा की विधायक पूजा पाल फूलपुर में अपनी पार्टी के बजाय बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगती नजर आईं. उनके इस कदम से क्षेत्र की सियासत गरमा गई है. 

Advertisement

बता दें कि सपा से बगावत करने वाली पूजा पाल कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक हैं. पूजा पाल अब खुलकर बीजेपी के समर्थन में आ गई हैं. वह फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में जनसंपर्क कर वोट मांग रही हैं. इससे पहले उन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस  वोटिंग कर बीजेपी को समर्थन दिया था. 

ये भी पढ़ें- राजू पाल हत्याकांड के सातों दोषियों को उम्रकैद, सजा के ऐलान के बाद प्रयागराज पहुंचीं SP विधायक पूजा पाल

इसके बाद पूजा पाल ने कई बार सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात की थी. तभी से सियासी हलकों में उनके बीजेपी से नजदीकियों के कयास लगाए जा रहे थे. सपा विधायक पूजा पाल का कहना है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया, इसलिए मैं बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रही हूं. वह CM योगी को धन्यवाद दे रही हैं. 

Advertisement

मालूम हो कि 25 जनवरी 2005 को प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. सपा विधायक पूजा पाल उन्हीं राजू पाल की पत्नी हैं. राजू की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था. इस मामले में पूजा पाल को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. 

और पढ़ें- यूपी उपचुनाव में कांग्रेस की जिद के बावजूद अखिलेश यादव ने क्यों नहीं छोड़ी फूलपुर की सीट? 4 पॉइंट में समझिए

हालांकि, अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है. लेकिन राजू पाल हत्याकांड में शामिल कई हत्यारोपियों को सीबीआई कोर्ट लखनऊ ने सजा भी सुनाई है. राजू पाल के हत्यारोपियों को सजा दिलाने में यूपी की योगी सरकार ने पूजा पाल की मदद की थी. जिसके बाद पूजा पाल का झुकाव राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की ओर हुआ था. ऐसे में पूजा पाल द्वारा बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने से फूलपुर का सियासी पारा हाई हो गया है.   

Live TV

Advertisement
Advertisement