दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है, इससे पहले राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बाबरपुर और सीमापुरी में रैली की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद में बजट पर भाषण हुआ, लेकिन 'महंगाई' पर कोई चर्चा नहीं हुई. महंगाई कैसे कम होगी- इस पर सरकार की तरफ से एक शब्द नहीं बोला गया. जनता की हालत से सरकार को कोई मतलब ही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर चीज पर GST लगा रखी है. सब कुछ महंगा है. बच्चों की स्कूली ड्रेस, मोजे, जूते, साड़ी, बिंदी और कॉपी-किताबों पर GST लगा दी है. पेट्रोल-डीजल महंगा है.. देश में हर तरफ महंगाई है.
प्रियंका गांधी ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जी ने अपना चेहरा चमकाने के लिए 450 करोड़ रुपए होर्डिंग पर खर्च कर दिए. पीएम मोदी ने भी चेहरा चमकाने के लिए हजारों करोड़ खर्च किए हैं. दोनों देश बेच रह हैं.
प्रियंका गांधी कहा कि हम सभी मेहनत करते हैं, ताकि हमारे बच्चों को संघर्ष न करना पड़े. हाल ही में मैंने एक अच्छी ड्रेस वाली महिला को माली का काम करते देखा. जब मैंने पूछा तो उसने कहा कि हम ठेके पर काम करते हैं, परिवार चलाने के लिए काम करना पड़ता है. हर चीज पर जीएसटी है. पहले लोग सरकारी नौकरी के लिए दिल्ली आते थे, लेकिन कहीं नौकरी नहीं मिलती.
केजरीवाल पर राहुल गांधी ने भी साधा निशाना
वहीं, राहुल गांधी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले रेलवे स्टेशन पर मेरी मुलाक़ात एक नौजवान से हुई, वो कोली था, जब मैंने पूछा कि तुम्हारी योग्यता क्या है तो उसने कहा कि मैं सिविल इंजीनियर हूं, आज लाखों पढ़े-लिखे लोग बेरोज़गारी के कारण मज़दूरी कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी और कांग्रेस के बीच लड़ाई चल रही थी और इसी बीच केजरीवाल ने खंबा पर दावा किया और यमुना को साफ़ करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल आए और अचानक खांसने के बाद अपने शीशमहल में चले गए.
ये लड़ाई नफरत और प्यार के बीचः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि जब दिल्ली में दंगे हुए तो पीड़ितों के पास मैं खुद गया और कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी थी. जब आपको केजरीवाल की ज़रूरत होती है, तो वह आपके पास नहीं आते. आप लोग जानते हैं कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है कि जब भी लोगों पर ख़तरा होगा, आपके साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि मैं यूपी के संभल गया और मुझे डर नहीं लगा, क्योंकि मैं संविधान की रक्षा के लिए यहां हूं, कांग्रेस वो पार्टी है जिसने संविधान दिया. अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि संविधान क्या है. लड़ाई दो पार्टियों के बीच है, नफरत और प्यार के बीच, हिंसा और अहिंसा के बीच, सत्य और झूठ के बीच. नानक जी, कबीर जी, बुद्ध, गांधी जी और अंबेडकर जी ने सत्य के लिए लड़ाई लड़ी. एक बार जब भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी, तो कोई भी उन्हें याद नहीं करेगा.