scorecardresearch
 

राहुल गांधी और अमित शाह पीकर दिखाएं यमुना का पानी, केजरीवाल ने दिया खुला चैलेंज

AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने इंडिया टुडे से कहा, अमित शाह जी, राजीव कुमार जी, राहुल गांधी, संदीप दीक्षित जी, हमें दिखाएं कि आप मीडिया के सामने 7 पीपीएम अमोनिया वाला पानी पी सकते हैं. आप दिल्ली में 7 पीपीएम पानी भेज रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं.

Advertisement
X
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना प्रमुख मुद्दा बनती जा रही है. AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से यमुना का पानी पीने की चुनौती दी. बीते दिनों आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर यमुना को जहरीली करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने इंडिया टुडे से कहा, अमित शाह जी, राजीव कुमार जी, राहुल गांधी, संदीप दीक्षित जी, हमें दिखाएं कि आप मीडिया के सामने 7 पीपीएम अमोनिया वाला पानी पी सकते हैं. आप दिल्ली में 7 पीपीएम पानी भेज रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं.

जहर के बराबर है 7 PPM अमोनिया

केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि 7 पीपीएम अमोनिया "जहर" के बराबर है. उन्होंने अपने आरोपों को दोहराया कि हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार नदी को प्रदूषित कर रही है, जिससे दिल्ली के निवासियों का जीवन खतरे में पड़ रहा है. जब केजरीवाल से भाजपा शासित हरियाणा के खिलाफ उनके आरोप के आधार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए पूछा, "फिर कौन जिम्मेदार है, क्योंकि दिल्ली में पानी पानीपत से आता है?"

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, "अगर ऐसा दूषित पानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचता है तो क्लोरीनीकरण होने पर यह बेहद घातक हो सकता है." उन्होंने सबूत के तौर पर जल बोर्ड सीईओ के एक पत्र का हवाला दिया.

'21 जनवरी के बाद बढ़ा अमोनिया का स्तर'

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली को आपूर्ति किए जा रहे पानी में अमोनिया का स्तर लगभग 3 पीपीएम था, लेकिन 21 जनवरी के बाद बढ़कर 7 पीपीएम हो गया. उन्होंने दावा किया कि यह दिल्ली के जल उपचार संयंत्रों के कामकाज को बाधित करने और आप के खिलाफ सार्वजनिक आक्रोश पैदा करने की एक साजिश थी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 1पीपीएम पानी को ट्रीट कर सकते हैं. बहुत-से-बहुत 2.5 पीपीएम के पानी को ट्रीट कर सकते हैं, आज जो पानी यमुना का आ रहा है. वह हरियाणा से ही आ रहा है ना, उसमें 7पीपीएम अमोनिया है. 

केजरीवाल ने बीते दिनों एक चुनावी जनसभा में हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर यमुना को जहरीला बना रही है. इस बारे में दिल्ली की मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी. केजरीवाल की इस टिप्पणी की भाजपा ने तीखी आलोचना की और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की धमकी दी और मांग की कि वह लोगों से माफी मांगें.

Advertisement

PM मोदी ने भी साधा निशाना

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियां देश का अपमान हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह खुद भी यमुना का पानी पीते हैं.

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और चुनाव पूर्व राजनीतिक बहस में स्वच्छ पानी की पहुंच एक प्रमुख मुद्दा बनी हुई है.

यहां देखें पूरी वीडियो

 

Live TV

Advertisement
Advertisement