scorecardresearch
 

'हम आपको आदिवासी कहते हैं, बीजेपी आपको वनवासी बुलाती है', झारखंड में बोले राहुल गांधी

धनबाद में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम कभी भी दलितों, आदिवासियों के पास नहीं जाते, वह सिर्फ उद्योगपतियों के परिवार के सदस्यों की शादियों में शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना से पता चलना चाहिए कि देश की संपत्ति कैसे वितरित की जाती है.

Advertisement
X
झारखंड में राहुल गांधी की रैली
झारखंड में राहुल गांधी की रैली

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया. राहुल गांधी ने रैली में 'झारखंड के लिए INDIA की 7 गारंटियां' गिनाईं. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दलितों के पास नहीं जाते, सिर्फ उद्योगपतियों के परिवारों की शादी में जाते हैं.

Advertisement

'पीएम दलितों, आदिवासियों के पास नहीं जाते'

धनबाद में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम कभी भी दलितों, आदिवासियों के पास नहीं जाते, वह सिर्फ उद्योगपतियों के परिवार के सदस्यों की शादियों में शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना से पता चलना चाहिए कि देश की संपत्ति कैसे वितरित की जाती है.

'बीजेपी आपको वनवासी कहती है'

उन्होंने कहा, 'हम आपको 'आदिवासी' कहते हैं, लेकिन बीजेपी आपको 'वनवासी' कहती है. आदिवासी का मतलब होता है, देश का पहला मालिक. वहीं वनवासी का मतलब है कि देश में आपका कोई अधिकार नहीं है. वह धीरे-धीरे आपके जंगल आपसे छीन रहे हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि जल, जंगल, जमीन पर आपका पहला अधिकार है, उसका फायदा आपको मिलना चाहिए.'

'झारखंड के लिए INDIA की 7 गारंटियां'

बाघमारा में राहुल गांधी ने कहा, 'हमने घोषणापत्र में झारखंड के लिए INDIA की 7 गारंटियां दी हैं. खाद्य सुरक्षा की गारंटी, 1932 आधारित खतियान की गारंटी, मैया सम्मान की गारंटी, सामाजिक न्याय की गारंटी, रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी, शिक्षा की गारंटी, किसान कल्याण की गारंटी.'

Advertisement

'आज हिंदुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं'

राहुल ने कहा, 'देश में करीब 50 प्रतिशत ओबीसी, 15 प्रतिशत दलित, 8 प्रतिशत आदिवासी और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं. लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा.'

उन्होंने कहा, 'आज सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं. मोदी जी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं, करते कुछ नहीं है. जब देश में महंगाई बढ़ती है तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं-बहनों को लगती है. नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर जीएसटी जोड़ दिया है. टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement