scorecardresearch
 

'जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बनते ही स्टेटहुड दिलाएंगे...', चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "जम्मू यहां का सेंट्रल हब है, जो कश्मीर के बिजनेस और प्रोडक्शन को पूरे देश से जोड़ता है लेकिन बीजेपी सरकार ने इस सेंट्रल हब के रोल को खत्म कर, यहां की MSMEs और एंटरप्रेन्योर की रीढ़ तोड़ दी. जब तक जम्मू-कश्मीर के MSMEs अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे, तब तक यहां रोजगार पैदा नहीं होगा."

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्य दर्जे, टैक्स और जीएसटी जैसे मुद्दों पर बात की. राहुल गांधी ने कहा, "हिंदुस्तान के इतिहास में बहुत सारी UTs को राज्य बनाया गया, लेकिन पहली बार एक राज्य को यूनियन टेरिटरी बनाया गया है, ये जम्मू-कश्मीर के साथ हुआ है. ऐसा करना जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय है, आपका लोकतांत्रिक हक आपसे छीन लिया गया है."

Advertisement

'हमारी सरकार बनते ही...'

राहुल ने आगे कहा कि हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको स्टेटहुड वापस मिल जाएगा. सही तरीका वही था, लेकिन अब हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द आपको लोकतांत्रिक हक मिल जाए. हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, ऐसा किसी के साथ होना भी नहीं चाहिए. जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बनते ही आपको स्टेटहुड दिलाएंगे.

राहुल गांधी ने कहा, "जम्मू यहां का सेंट्रल हब है, जो कश्मीर के बिजनेस और प्रोडक्शन को पूरे देश से जोड़ता है लेकिन बीजेपी सरकार ने इस सेंट्रल हब के रोल को खत्म कर, यहां की MSMEs और एंटरप्रेन्योर की रीढ़ तोड़ दी. जब तक जम्मू-कश्मीर के MSMEs अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे, तब तक यहां रोजगार पैदा नहीं होगा."

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान, बेटे उमर संग वोट डालने पहुंचे फारुक अब्दुल्ला

Advertisement

'GST छोटे उद्योगों पर हमला करने का हथियार है'

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज देश की सरकार अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों के लिए चलती है. GST एक हथियार है, जिससे जम्मू-कश्मीर के छोटे और मध्यम उद्दोगों पर हमला किया गया. सच्चाई यही है कि नोटबंदी और गलत GST ने हिंदुस्तान के लाखों बिजनेस खत्म कर दिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement