scorecardresearch
 

Bihar Cabinet Expansion: राजपूत, भूमिहार, कुर्मी, कुशवाहा और वैश्य... नीतीश कैबिनेट विस्तार में सोशल इंजीनियरिंग का जबरदस्त फॉर्मूला

नीतीश कैबिनेट में अभी तक मंत्रियों की संख्या 30 थी. हालांकि, आज बीजेपी कोटे से मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यह संख्या 29 हो गई. अब 7 पद खाली हो गए हैं. इस समय बीजेपी से 14, जेडीयू से 13, HAM से 1 और एक निर्दलीय कोर्ट से मंत्री है.

Advertisement
X
बजट सत्र से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है.
बजट सत्र से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है.

बिहार में इसी साल के अंत तक चुनाव है और ताना-बाना अभी से बुना जाने लगा है. राज्य में बजट सत्र से ठीक पहले नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. आज शाम 4 बजे कैबिनेट में सात नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. कुल 7 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. ये सभी विधायक बीजेपी कोटे से होंगे. कैबिनेट विस्तार में जातीय समीकरण पर फोकस रखा जा रहा है.

Advertisement

बीजेपी राज्य में जातीय समीकरण साधने की कोशिश में है. मंत्रियों में राजपूत, भूमिहार, कुर्मी, कुशवाहा, दलित और वैश्य समाज से चेहरे देखने को मिलेंगे. जो 7 नाम फाइनल हुए हैं, उनमें दरभंगा से संजय सरावगी, बिहार शरीफ से सुनील कुमार, जाले से जीवेश मिश्रा, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, रीगा से मोतीलाल प्रसाद, सिकटी से विजय कुमार मंडल और अमनौर से विधायक कृष्ण कुमार मंटू का नाम शामिल है. 

vijay mandal
विजय कुमार मंडल

संजय सरावगी, दरभंगा से बीजेपी विधायक हैं और वैश्य समाज से आते हैं. कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल अमनौर से बीजेपी विधायक हैं और कुर्मी समाज से ताल्लुक रखते हैं. राजू सिंह साहिबगंज से बीजेपी विधायक हैं. वे वीआईपी के टिकट पर 2020 का विधानसभा चुनाव लड़े और जीते थे. बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. राजू, राजपूत जाति से आते हैं.

Advertisement
sanjay
संजय सरावगी

जीवेश मिश्रा जाले से बीजेपी के विधायक हैं और भूमिहार जाति से आते हैं. वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं. विजय कुमार मंडल सिकटी विधानसभा से बीजेपी के विधायक हैं. मोती लाल प्रसाद रीगा से बीजेपी विधायक हैं. 

हालांकि, सूत्रों का यह भी दावा था कि कैबिनेट विस्तार में बीजेपी से एक महिला विधायक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. कोढ़ा से बीजेपी विधायक कविता पासवान का नाम चर्चा में था. हालांकि, उनके नाम पर मुहर नहीं लगी. 

raju singh
राजू सिंह

फिलहाल, नीतीश कैबिनेट में अभी तक मंत्रियों की संख्या 30 थी. हालांकि, आज बीजेपी कोटे से मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यह संख्या 29 हो गई. अब 7 पद खाली हो गए हैं. इस समय बीजेपी से 14, जेडीयू से 13, HAM से 1 और एक निर्दलीय कोर्ट से मंत्री है. नए विस्तार में सातों नाम बीजेपी के होंगे. ऐसे में बीजेपी के मंत्रियों की संख्या 21 हो जाएगी. दिलीप जायसवाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

moti
मोती लाल प्रसाद

बिहार में 28 फरवरी से बजट सत्र शुरू होगा और 28 मार्च तक चलेगा. इस दौरान सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट भी पेश किया जाएगा.  

कैबिनेट विस्तार में 7 नए चेहरों को जगह मिल सकती है. माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA बड़ा दांव खेलने जा रही है. जातीय समीकरण के आधार पर नई कैबिनेट में चेहरे एडजस्ट किए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, बिहार बीजेपी नेतृत्व ने अपनी तरफ से नए चेहरों के नाम की लिस्ट फाइनल कर ली है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मुहर के बाद सीएम नीतीश के पास ये लिस्ट भेजी जाएगी.

Advertisement
krishna patel
कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल

जेडीयू कोटे से किसी का नाम मंत्री बनने की लिस्ट में नहीं है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल थोड़ी देर पहले सीएम से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं और इस वक्त डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के घर अहम बैठक जारी है.

बिहार में एनडीए की सरकार है. अलायंस में बीजेपी, जेडीयू, HAM, LJP (R) शामिल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम हैं. बिहार में बीजेपी के 80 विधायक हैं और जेडीयू के 44 विधायक हैं. जीतनराम मांझी की पार्टी HAM (S) के चार विधायक हैं.

jivesh mishra
जीवेश मिश्रा

बिहार में जातीय जनगणना रिपोर्ट क्या?

जाति आधारित गणना 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में हिंदुओं की सबसे ज्यादा आबादी है. यहां 81 फीसदी हिंदू हैं. अति पिछड़ा वर्ग की आबादी 36 फीसदी, पिछड़े वर्ग की आबादी 27 फीसदी, एससी की आबादी 19 फीसदी, एसटी की आबादी 1.6 फीसदी और मुसहर की आबादी 3 फीसदी है.

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सवर्ण काफी कम आबादी में सिमट गए हैं. अनारक्षित की आबादी 2 करोड़ 02 लाख 91 हजार 679 है. ये बिहार की कुल आबादी का 15 फीसदी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement