scorecardresearch
 

सीलमपुर में बुर्के पर हंगामा, जंगपुरा में पैसे बांटने का आरोप... दिल्ली में कहां-कहां बवाल

आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस द्वारा पोलिंग बूथ से पहले बैरिकेडिंग लगाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अनावश्यक बैरिकेड लगाने से मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया.

Advertisement
X
सीलमपुर निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर बुर्के में फर्जी वोटिंग को लेकर मचा हंगामा. (Aajtak Photo)
सीलमपुर निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर बुर्के में फर्जी वोटिंग को लेकर मचा हंगामा. (Aajtak Photo)

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज मतदान हुआ. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर हमलावर रहे.जंगपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से AAP के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया एक बिल्डिंग के बाहर पहुंचे और आरोप लगाया कि यहां महिलाओं को पैसे बांटे जा रहे हैं. बिल्डिंग के बाहर बीजेपी के पोलिंग एजेंट्स ने अपनी टेबल लगा रखी थी और दिल्ली पुलिस के कुछ जवान भी तैनात थे.

Advertisement

मनीष सिसोदिया की दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ भी बहस हुई. इसके बाद AAP और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इधर, सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी पर बुर्के में महिलाओं से फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया. बूथ के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी वर्कर्स पहुंचे, जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी नोकझोंक हुई. दिल्ली पुलिस के जवानों ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को शांत करके मौके से हटाया.

सीलमपुर में बुर्का में फर्जी वोट के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया. पुलिस ने एक बयान में कहा, 'दो मतदाताओं के एक समान नाम और साझा पते के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई, कोई फर्जी मतदान का मामला नहीं था. पीठासीन अधिकारी ने चुनावी नियमों के अनुसार मुद्दे को सुलझाया, जिससे दोनों मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति मिल गई.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली की जनता ऊब चुकी है...', वोट डालने के बाद बोलीं प्रियंका गांधी

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लेने और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन भेजने का आरोप लगाया. दिल्ली पुलिस ने बयान का खंडन करते हुए कहा- 'उसे हिरासत में लिया गया है, क्योंकि वह अपने साथियों के साथ एक विशेष राजनीतिक दल की मेज पर आने के लिए लोगों के साथ जोर जबरदस्ती कर रहा था.' इधर चिराग दिल्ली इलाके में बैरिकेडिंग को लेकर दक्षिणी दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान और AAP नेता सौरभ भारद्वाज के बीच बहस हुई. AAP विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस द्वारा पोलिंग बूथ से पहले बैरिकेडिंग लगाने पर नाराजगी व्यक्त की.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की संगम में डुबकी से क्या दिल्ली में डूब सकती हैं AAP की उम्मीदें?

उन्होंने दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अनावश्यक बैरिकेड लगाने से मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. उन्होंने लोगों को लंबी दूरी तक पैदल चलने के लिए मजबूर करने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया और कहा कि दिल्ली पुलिस मतदाताओं को हतोत्साहित करने के लिए पोलिंग बूथ की ओर जाने वाले रास्तों पर जानबूझकर बैरिकेडिंग लगा रही है. उन्होंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने पूछा, 'यहां बैरिकेड्स क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने बैरिकेड लगाने के लिए कहा है? यह ग्रामीणों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. जहां-जहां आम आदमी पार्टी का गढ़ है, वहां-वहां मालवीय नगर एसीपी और SHO ये सब खुलेआम कर रहे हैं. SHO ने कल रात हमारे निजी परिसर पर भी छापेमारी की. यहां 21,000 लोगों ने वोट डाले. पुलिस चिराग दिल्ली के सभी 17-18 पोलिंग बूथों पर ऐसा कर रही है. लोग वोट डालने के लिए न तो मेट्रो से आ सकते हैं और न ही सड़क मार्ग से. क्या वीरेंद्र सचदेवा या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर कार से उतरे थे? ऐसी कोई गाइडलाइंस नहीं हैं.'

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के वोटर्स को उत्साहित करने के लिए पोलिंग बूथ में क्या किए गए इंतजाम? देखें

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कहा, 'सिर्फ बुजुर्गों और जो लोग चल पाने में अक्षम हैं, उनके लिए अपवाद है. उनके लिए अपनी कार मतदान केंद्र परिसर के अंदर लाने की अनुमति है. यह नियम हर मतदान केंद्र पर लागू किया गया है. हम उन जगहों की जांच करेंगे जहां वह (सौरभ भारद्वाज) चिंता जता रहे हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement