scorecardresearch
 

विनेश-बजरंग के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बोलीं साक्षी मलिक- मेरे पास भी ऑफर था लेकिन...

साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस जॉइन करने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा,'वो रिजाइन कर रहे हैं और पार्टी जॉइन करेंगे. ये उनका व्यक्तिगत फैसला है. मेरा मानना है कि हमें त्याग कर देना चाहिए. हमारे आंदोलन को गलत रूप नहीं दिया जाए.'

Advertisement
X
Sakshee Malikkh (File Photo)
Sakshee Malikkh (File Photo)

भारतीय कुश्ती के स्टार प्लेयर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस जॉइन करने के फैसले पर साक्षी मलिक का बयान आया है. साक्षी मलिक ने कहा,'वो रिजाइन कर रहे हैं और पार्टी जॉइन करेंगे. ये उनका व्यक्तिगत फैसला है. मेरा मानना है कि हमें त्याग कर देना चाहिए. हमारे आंदोलन को गलत रूप नहीं दिया जाए. मैं तो महिलाओं के लिए खड़ी रहूंगी, मेरे पास भी ऑफर था लेकिन मैं रेसलिंग और महिलाओं के साथ खड़ी हूं.'

Advertisement

बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. दोनों के हरियाणा चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. विनेश कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके आवास पहुंच गई हैं. इसे एक तरह की शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है.

रेलवे से इस्तीफा दे चुकी हैं विनेश फोगाट

कांग्रेस में शामिल होने से पहले पहलवान विनेश फोगाट रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे चुकी हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. विनेश ने इसका ऐलान करते हुए बताया कि रेलवे की सेवा जीवन का सबसे यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है.

नौकरी छोड़ते हुए रेलवे को दिया धन्यवाद

विनेश ने कहा,'मैं रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहूंगी. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.'

Advertisement

BJP नेता अनिल विज ने साधा विनेश पर निशाना

हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने विनेश फोगाट को लेकर कहा कि अगर विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है, तो हमें क्या ऐतराज होगा. उन्होंने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही पहलवानों के बैक में थी और कांग्रेस के उकसाने से ही वो आंदोलन चल रहा था, नहीं तो उसका फैसला भी हो जाता.

Live TV

Advertisement
Advertisement