scorecardresearch
 

दिल्लीः संजय सिंह की पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश! 2 लोगों के खिलाफ दर्ज होगी FIR

शिकायत में कहा गया है कि आवेदकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और पुलिस मामले की जांच करके अपराध में उनकी संलिप्तता की सीमा निर्धारित करे और भविष्य में ऐसी धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करे.

Advertisement
X
 संजय सिंह की पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है (फाइल फोटो)
संजय सिंह की पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का नाम वोटर लिस्ट से हटाने के आवेदन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच के बाद आवेदनों को फर्जी पाया है. साथ ही दिल्ली पुलिस को 2 आऱोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का नाम वोटर लिस्ट से हटाने के आवेदनों के संबंध में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) ओपी पांडे ने तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन के एसएचओ को शिकायत भेजी है, जिसमें ऑनलाइन आवेदन जमा करने वाले 2 आवेदकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि सुरेश देवी और मधु नाम की दो महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन के जरिए अनीता सिंह के आवासीय पते को लेकर झूठी जानकारी दी. साथ ही चुनाव अधिकारियों को धोखा देने का प्रयास किया है.

आवेदकों के खिलाफ FIR दर्ज करे पुलिस

शिकायत में कहा गया है कि आवेदकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और पुलिस मामले की जांच करके अपराध में उनकी संलिप्तता की सीमा निर्धारित करे और भविष्य में ऐसी धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करे. 

Advertisement

AAP सांसद का बीजेपी पर आरोप

AAP सांसद संजय सिंह और उनकी पत्नी अनीता सिंह ने दावा किया था कि भाजपा के इशारे पर किसी ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची से अनीता सिंह का नाम हटाने का आवेदन दायर किया है. 

संजय सिंह ने लगाए थे ये आरोप

संजय सिंह ने कहा था कि नई दिल्ली विधानसभा में मेरी पत्नी अनीता का नाम कटवाने के लिए दो बार 24 और 26 दिसंबर को एप्लीकेशन दिया गया है. लोगों को रोहिंग्या बताकर भी उनका नाम कटवाया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा था कि मैं जेपी नड्डा से कहना चाहता हूं कि ऐसा मत करो. चुनावी घोटाला मत करो. सांसद की पत्नी का वोट कटवा रहे तो साफ है पूर्वांचल और यूपी बिहार के लोगों का वोट बीजेपी कटवा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement