दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. शकरपुर बस्ती सीट से आप नेता सत्येंद्र जैन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के करनैल सिंह ने 20,998 वोटों से हरा दिया. चुनाव आयोग के मुताबिक, करनैल सिंह को कुल 56,869 वोट मिले, जबकि सत्येंद्र जैन 35,871 वोटों पर सिमट गए. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार सतीश कुमार लूथरा को सिर्फ 5,784 वोट मिले.
AAP को बड़ा झटका
सत्येंद्र जैन 2015 से 2023 तक अरविंद केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे. उनकी हार आप के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है. वहीं, जीत के बाद करनैल सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'आज का दिन जनता की ताकत का है. जनता ने भ्रष्टाचार को हराया है. यह सिर्फ मेरी जीत नहीं, बल्कि शकरपुर बस्ती के हर उस नागरिक की जीत है, जो अहंकारी और भ्रष्ट AAP सरकार से लड़ रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम पूरी दिल्ली को नई पहचान देंगे. समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद!'
27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाएगी भाजपा
27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी. भाजपा ने 48 सीटें अपने नाम की है, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं.
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी हारे
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के परवेश वर्मा ने हराया, जबकि जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को तरविंदर सिंह मरवाह ने मात दी. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की और अपनी हार के बाद कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है. बीजेपी को इस जीत पर बधाई. हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे. केजरीवाल ने वीडियो मैसेज में कहा कि आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं. जनता का जो भी फैसला है, हमें उसे पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं. जनता का फैसला सिर-माथे पर. मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है. वह उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की राजनीति में यह चुनावी नतीजे क्या बदलाव लाते हैं.