scorecardresearch
 

Seemapuri, Laxmi Nagar, Shahdara, Seelampur Election Results: जो नेता दल बदलकर लड़े चुनाव, जानें उनकी सीटों का हाल

Seemapuri Laxmi Nagar Shahdara Seelampur Vidhan Sabha Chunav Results: दिल्ली की सीमापुरी, लक्ष्मीनगर, शाहदरा और सीलमपुर सीटों पर चुनाव लड़े दलबदलू किस पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हुए और किसके लिए नुकसानदायक?

Advertisement
X
Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025

दिल्ली विधानसभा के नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) जैसे प्रमुख दलों ने चुनाव लड़ा लेकिन AAP और बीजेपी के अलावा किसी भी दल का नेता चुनाव नहीं जीत सकता है. इन दलों के बड़े नेताओं के अलावा सूबे की कुछ अन्य सीटें भी बेहद चर्चा में बनी हुई हैं. इसकी वजह हैं- दलबदलू नेता. यहां देखें ऐसी ही 4 सीटों का रिजल्ट... 

Advertisement

Seema Puri election results Updates:-

05:00 PM- आप के उम्मीदवार वीर सिंह धींगान ने बीजेपी की कुमारी रिंकू को 10 हजार 368 वोटों से पराजित किया. 

03:00 PM-  AAP के वीर सिंह धींगान 10 हजार 493 वोटों से आगे, एक राउंड की गिनती शेष 

12:10 PM-  बीजेपी की कुमारी रिंकू 3 हजार 744 वोटों से आगे, AAP के वीर सिंह धींगान पिछड़े 

09:30 AM- AAP के वीर सिंह धींगान 553 वोटों से आगे, BJP की कुमारी रिंकू पीछे 

08:20 AM- बैलेट पेपर काउंटिंग में जारी है.

08:10 AM- मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू.

सीमापुरी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 (Assembly Election Results)  सीमापुरी विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को को  हुए मतदान में 65.27% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 

इस बार यहां कु. रिंकू (बीजेपी), वीर सिंह धींगान (आप), राजेश लिलोठिया (कांग्रेस) के बीच कड़ी टक्कर रही. दरअसल, कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके वीर सिंह ढिंगन इस बार AAP के पाले में आकर चुनाव लड़े. साल 2003 से वीर सिंह धींगान लगातार कांग्रेस के टिकट पर 2008 तक चुनाव जीतते रहे, लेकिन 2013 के  चुनाव में AAP के धर्मेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता का विजयी रथ रोक दिया.  

Advertisement

उधर, साल 2015 में AAP ने धर्मेंद्र सिंह का टिकट काटकर राजेंद्र पाल गौतम को अपना उम्मीदवार बना दिया, गौतम ने बीजेपी के कर्मवीर को 48 हजार 821 वोटों से पराजित कर दिया. उधर, कांग्रेस के वीर सिंह ढिंगन भी दूसरी बार हार गए.  

पिछले यानी 2010 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो सीमापुरी निर्वाचन क्षेत्र में AAP कैंडिडेट राजेंद्र पाल गौतम को जीत मिली थी. उन्हें कुल 88 हजार 392 वोट मिले थे. वहीं, दूसरा स्थान LJP प्रत्याशी संत लाल का था. उन्हें 32 हजार 284 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार वीर सिंह ने इस चुनाव में भी हार का स्वाद चखा. हालांकि, AAP के टिकट पर ढिंगन अब चुनाव जीत गए. 

Seelampur election results:-

03:00 PM- AAP उम्मीदवार जुबैर अहमद ने बीजेपी के अनिल शर्मा को 42 हजार 477 वोटों पराजित किया. 

11:50 AM- 27 हजार 945 वोटों से AAP उम्मीदवार जुबैर अहमद आगे, BJP के अनिल शर्मा पिछड़े 

09:30 AM- आप उम्मीदवार जुबैर अहमद 782 वोटों से आगे, बीजेपी के अनिल शर्मा पिछड़े 

08:26 AM- सीलमपुर से AAP के जुबैर अहमद आगे चल रहे हैं. 

08:20 AM- बैलेट पेपर काउंटिंग में जारी है.

08:10 AM- मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू.

सीलमपुर सीट पर पिछले विधानसभा चुनावों में AAP उम्मीदवार अब्दुल रहमान ने BJP प्रत्याशी कौशल कुमार मिश्रा को हराया था. 

Advertisement

इस बार AAP ने चौधरी जुबैर अहमद पर दांव लगाया था, तो बीजेपी की तरफ से अनिल कुमार शर्मा (गौड़) उम्मीदवार थे. वहीं, AAP छोड़कर अब्दुल रहमान कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे. लेकिन AAP उम्मीदवार जुबैर अहमद ही सब पर भारी पड़े.  

बता दें कि इस बार Seelampur विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को हुए मतदान में 68.7% लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. 

Laxmi Nagar election results:-

02:35 PM- भाजपा उम्मीदवार अभय कुमार वर्मा ने AAP के बीबी त्यागी को 11 हजार 542 मतों से हराया. 

12:15 PM- बीजेपी के उम्मीदवार अभय वर्मा 4727 वोटों से बढ़त बनाए हुए, AAP के बीबी त्यागी पीछे 

09:45 AM- अभय वर्मा 1190 वोटों से आगे, AAP के बीबी त्यागी पिछड़े 

09:00 AM- BJP के अभय वर्मा 900 वोटों से आगे

08:20 AM- बैलेट पेपर काउंटिंग में जारी है.

08:10 AM- मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू.

पिछले विधानसभा चुनावों की बात करें तो लक्ष्मी नगर चुनावी क्षेत्र में BJP कैंडिडेट अभय वर्मा को जीत मिली थी. उन्हें कुल 65 हजार 735 वोट मिले थे. वहीं, दूसरा स्थान AAP प्रत्याशी नितिन त्यागी का था. उन्हें 64 हजार 855 वोट मिले थे. 

हालांकि, इस बार के चुनाव में बीजेपी ने अभय वर्मा को रिपीट किया. जबकि AAP ने बीबी त्यागी पर दांव लगाया. बीबी त्यागी पूर्वी दिल्ली नगर निगम से मेयर रह चुके हैं. बीजेपी ने उन्हें लक्ष्मी नगर से साल 2015 में विधायकी का चुनाव लड़ाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. अब उन्होंने पाला बदलकर AAP का टिकट ले लिया.  

Advertisement

पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इस सीट पर साल  2008  में विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया था. सबसे पहले के चुनाव में कांग्रेस के डॉक्‍टर एके वालिया बीजेपी के मुरारी सिंह पंवर को हराकर विधायक बने थे. साल 2013 के चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी के विनोद कुमार बिन्‍नी ने जीत हासिल की. इसके बाद 2015 में AAP नेता नितिन त्यागी विधायक चुने गए.

वहीं, साल 2020 में AAP से बीजेपी ने इस सीट को छीन लिया. भाजपा के अभय वर्मा ने यहां से जीत दर्ज की थी. इस बार वर्मा ने जीत दोहरा दी.   

Shahdara election results:-

03:00 PM- बीजेपी के संजय गोयल ने AAP के जितेंद्र सिंह शंटी को 5 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. 

11:55 AM- संजय गोयल 9 हजार 753 मतों से आगे, AAP के शंटी पीछे 

09:30 AM-  बीजेपी के संजय गोयल 3244 वोटों से आगे, AAP के जितेंद्र सिंह शंटी पिछड़े

08:30 AM- शाहदरा से BJP के संजय गोयल 506 वोटों से आगे

08:20 AM- बैलेट पेपर काउंटिंग में जारी है.

08:10 AM- मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू.

शाहदरा सीट पर पिछले विधानसभा चुनावों में AAP उम्मीदवार राम निवास गोयल ने BJP प्रत्याशी संजय गोयल को हराया था. आप उम्मीदवार को कुल 62 हजार 103 वोट मिले थे. वहीं, दूसरा स्थान BJP प्रत्याशी को 56 हजार 809 मत प्राप्त हुए थे.  

Advertisement

इस बार के चुनाव में AAP ने विधायक और विधानसभा अध्‍यक्ष रहे राम निवास गोयल का टिकट काटकर शाहदरा से जितेंद्र सिंह 'शंटी' को चुनावी मैदान में उतारा. जितेंद्र शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं. वहीं, BJP ने बीते चुनावों में राम निवास गोयल को कड़ी टक्‍कर देने वाले संजय गोयल को ही अपना उम्‍मीदवार बनाया.  

इसके अलावा, शाहदरा से कांग्रेस ने भी इस बार अपना उम्‍मीदवार बदल दिया.  इस सीट से चुनाव लड़ते आए वरिष्‍ठ नेता डॉ. नरेंद्र को टिकट न देकर पार्टी ने इस बार जगत सिंह को चुनाव में उतारा.  

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिसमें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और  कांग्रेस के बीच टक्कर रही. 5 फरवरी को सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Najafgarh, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live:

यह भी पढ़ें: Vikaspuri, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live:

यह भी पढ़ें: Uttam Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live:

यह भी पढ़ें: Dwarka, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live:

यह भी पढ़ें: Matiala, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live:

Live TV

Advertisement
Advertisement