scorecardresearch
 

Maharashtra Chunav 2024: बारामती में काकी Vs आई... शरद पवार ने पत्नी को तो अजित ने मां को प्रचार के लिए उतारा

Maharashtra Election 2024: अजित पवार ने बारामती में प्रतिभा पवार (शरद पवार की पत्नी) के चुनाव प्रचार करने पर उनकी पार्टी को घेरा है. उन्होंने कहा कि वह 1991 से बारामती से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन प्रतिभा काकी प्रचार के लिए नहीं आईं. अब पोते युगेंद्र पर इतना प्यार क्यों आ रहा है?

Advertisement
X
अजित पवार की मां और प्रतिभा पवार.
अजित पवार की मां और प्रतिभा पवार.

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: बारामती निर्वाचन क्षेत्र शरद पवार वर्सेज अजित पवार की जंग दिन-ब-दिन दिलचस्प होती जा रही है. अब अजित पवार ने शरद पवार की पत्नी के उनके खिलाफ प्रचार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शरद पवार की पार्टी से सवाल पूछा है कि प्रतिभा काकी बारामती में पहली बार चुनाव में प्रचार क्यों कर रही हैं.उन्होंने कहा कि वह साल 1991 से बारामती के लोगों ने मुझे विधायक बनाया, सांसद बनाया है. तब से प्रतिभा काकी बाहर नहीं आईं थीं.

Advertisement

अजित पवार ने प्रतिभा पवार के बारामती में चुनाव प्रचार करने पर बोलते हुए कहा कि 1991 से बारामती वासियों ने मुझे विधायक बनाया, सांसद बनाया. तब से प्रतिभा काकी (शरद पवार की पत्नी) बाहर नहीं आईं थीं. अब पोते युगेंद्र पवार पर इतना प्यार क्यों आया? पता नहीं है... अगर उनको लगता है कि अजित खान पान कर रहा है. तो अलग बात थी. अगर उनको लगता है कि अजित के हाथ में अगर बारामती दे दें तो बारामती की वाट लगा देगा...ऐसा कुछ है तो अलग बात थी.

बेटे की रैली में पहुंचीं अजित की मां

वहीं, सोमवार को अजित पवार की मां बारामति में उनकी जनसभा में पहुंची थीं. ये पहला मौका था, जब अजित की मां ने अपने बेटे की किसी राजनीतिक रैली में भाग लिया था. जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है.

Advertisement

इस जनसभा में अजित पवार ने कहा कि मैंने बारामती के लिए बहुत काम किया. मैंने आप लोगों को लोकसभा चुनाव में कितना समझाया फिर भी बारामती की जनता ने मुझे झटका दिया... जोर का झटका धीरे से लगा. लोगों ने तय किया था कि लोकसभा में सुप्रिया ताई और विधानसभा में अजित दादा. जो आपने तय किया है. वहीं करें.

उन्होंने आगे कहा, जितनी ज्यादा वोटों से आप मुझे जीताएंगे उतना ज्यादा पैसा में बारामती के लिए लाऊंगा. बारामती की जनता बहुत होशियार है. इस प्रचार अभियान में मुझे कई बातें सुनाई दे रही थी... लोकसभा चुनाव में मैं अकेला था, लेकिन अब मेरी मां मेरे साथ है... मेरी बहन मेरे साथ है... वह प्रचार के लिए घूम रही है... सुनेत्रा को तो चुनाव हारने के बाद भी राज्यसभा की सांसद बना गईं...अपने अजित को महाराष्ट्र विधानसभा भेजो.

बता दें कि अजित पवार की पार्टी विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है और बारामती सीट उनके खाते में आई है, जहां से खुद अजित पवार उम्मीदवार हैं. वहीं, बारामती सीट से शरद पवार की पार्टी ने युगेंद्र पवार को टिकट दिया है. जो कि अजित पवार के भतीजे लगते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement