scorecardresearch
 

Sikkim Election Results: पॉलिटिक्स के मैदान में वोटर्स ने फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया को दिखाया रेड कार्ड

दिग्गज फुटबॉलर और बारफुंग विधानसभा सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्सल दोरजी भूटिया से 4300 से अधिक वोटों से हार गए हैं.

Advertisement
X
फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया बारफुंग सीट से चुनाव लड़ रहे थे
फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया बारफुंग सीट से चुनाव लड़ रहे थे

दिग्गज फुटबॉलर और बारफुंग विधानसभा सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्सल दोरजी भूटिया से 4300 वोटों से हार गए हैं. बाइचुंग भूटिया को 4,012 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रिक्सल दोरजी को अब तक 8,300 से अधिक वोट मिले हैं. भूटिया वर्तमान में एसडीएफ के उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने 2018 में बनी अपनी 'हमरो सिक्किम पार्टी' का 2023 में एसडीएफ में विलय कर दिया था.

Advertisement

सियासी मैदान में नहीं मिली सफलता

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भूटिया ने पहले भी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन दोनों बार हार गए थे. ममता बनर्जी की पार्टी ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग से और 2016 के विधानसभा चुनाव में सिलीगुड़ी से मैदान में उतारा था.

उन्होंने सिक्किम के गंगटोक और तुमेन-लिंगी से 2019 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. वह गंगटोक में 2019 का उपचुनाव भी हार गए थे.

सिक्किम

सिक्किम में SKM की प्रचंड जीत

सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई. सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर SKM ने जीत दर्ज की है. सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) की यह लगातार दूसरी और प्रचंड जीत है. वहीं एक सीट SDF के खाते में आई जबकि अन्य किसी भी दल का खाता ही नहीं खुला.

Advertisement

भारत के लिए किए 48 गोल

आधुनिक युग में भारतीय फुटबॉल टीम के पुनरुत्थान का श्रेय भूटिया को दिया जाता है. वह यूरोपीय क्लब का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर भी थे. भारत के लिए 48 गोल के साथ भूटिया, सुनील छेत्री के बाद देश के लिए दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement