कानपुर की मुस्लिम बहुल सीसामऊ विधानसभा सीट चर्चा में है. इस सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए, जिसमें 49 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. आज उपचुनाव के नतीजे जारी हुए. नतीजों से साफ गया कि समाजवादी पार्टी (सपा) की नसीम सोलंकी सीसामऊ में परिवार का वर्चस्व बचाए रखने में कामयाब हो गई हैं. वहीं, बीजेपी के सुरेश अवस्थी कमल खिलाने में नाकामयाब रहे. नसीम सोलंकी ने सीसामऊ सीट पर जीत दर्ज की है. आइए जानते हैं रिजल्ट...
12:30 PM- फाइनल राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 69714 वोट मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 61150 मत हसिल कर सके. इस तरह सपा प्रत्याशी ने 8564 वोट से जीत दर्ज की. बसपा के वीरेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे, उन्हें महज 1410 मत ही प्राप्त हुए.
11:15 AM- 13 राउंड तक की गिनती पूरी. नसीम सोलंकी को 56823 और सुरेश अवस्थी को 31940 वोट मिले. अबतक 90000 मतों की गिनती हुई. सपा की लीड 24 हजार पार.
11:05 AM- 12 राउंड की गिनती के बाद सपा की नसीम सोलंकी को 51260 और बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 31211 मत मिले.
10:30 AM- आठवें राउंड में नसीम सोलंकी की बड़ी लीड. 28000 वोट से आगे. बीजेपी बहुत पीछे.
10:20 AM- सातवें राउंड में सपा की नसीम सोलंकी 34404 वोट. बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 12604 मत. अबतक कुल 47 हजार मतों की गिनती हुई.
10 :00 AM- पांचवें राउंड में समाजवादी पार्टी को 21527 बीजेपी के सुरेश अवस्थी 11011 मिले. सपा प्रत्याशी 10000 से अधिक मतों से आगे.
9:55 AM- चौथे राउंड में नसीम सोलंकी को कानपुर में 15255 जबकि, सुरेश अवस्थी को 10377 मत मिले.
9:40 AM- कानपुर में चौथे राउंड में समाजवादी पार्टी की प्रत्यासी नसीम सोलंकी फिर से आगे हुईं. बीजेपी के सुरेश अवस्थी को पीछे छोड़ा.
- पहले राउंड में सपा की नसीम सोलंकी आगे. नसीम को 4684 वोट तो बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 2333 वोट मिले.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश उपचुनाव: सभी सीटों के नतीजे यहां जानिए.....
- सुबह के 8 बजे चुके हैं और वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब इंतजार है रुझानों का.
- मतगणना से पहले नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा पत्र
- सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मतगणना से पहले रिटर्निंग ऑफिसर को लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने ईवीएम की वीडियोग्राफी की मांग की है. नसीम सोलंकी ने कहा कि है कि हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए. दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसमें अनाउंसमेंट कराई जाए. इसके साथ ही मतगणना में लगे सभी एजेंट को ईवीएम की गिनती और कॉपी उपलब्ध कराई जाए.
- सीसामऊ उपचुनाव में पांचों प्रत्याशियों का भाग्य और 1,33,151 मतदाताओं का फैसला ईवीएम में कैद है. आज यानी 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी.
- मतपेटियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गल्ला मंडी के स्ट्रांग रूम में रखी हैं. उपचुनाव में सीसामऊ के 48 मतदान केंद्रों के 275 बूथों पर मतदान हुआ.
- सीसामऊ में करीब 45 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं. 30 फीसदी एससी-ओबीसी और 25 फीसदी सामान्य वर्ग के मतदाता हैं.
सपा-बीजेपी के बीच थी टक्कर
गौरतलब हो कि सीसामऊ सीट पर करीब 25 वर्ष से काबिज सपा ने वर्चस्व बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी, तो बीजेपी के लिए यह सीट नाक का सवाल है. सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा सपा मुखिया अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और डिंपल यादव जैसे दिग्गजों ने इस सीट पर अपनी पार्टी को जिताने के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया था.
सीसामऊ से सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी जेल भेजे गए चार बार के विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. इरफान सोलंकी की विधायकी जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान नसीम ने पति को जेल भेजे जाने का मुद्दा उठाया और जनता से भावुक अपील कर सहानुभूति जुटाई.
वहीं, सुरेश अवस्थी बीजेपी से तीसरी बार ताल ठोंक रहे थे, उनकी छवि युवा व छात्रनेता की है. जबकि, बसपा से वीरेंद्र शुक्ला मैदान में हथे. चूंकि, सीसामऊ में एससी वोट काफी संख्या में हैं.
सीसामऊ सीट का सियासी इतिहास
पिछले विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट से सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी. इरफान सोलंकी ने 69,163 वोट हासिल किए थे और भाजपा प्रत्याशी सलिल विश्नोई को 66,897 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी सुहेल अहमद 5,616 वोटों पर सिमट गए थे.
साल 2017 और 2012 में भी इस सीट से सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी जीते ही थे. वहीं, साल 2007 और 2002 में कांग्रेस प्रत्याशी संजीव दरियाबादी जीते थे. इससे पहले 1996, 1993,1991 में लगातार बीजेपी के प्रत्याशी राकेश सोनकर यहां से जीते थे.