scorecardresearch
 

J-K: इंजीनियर राशिद की पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारे युवा कैंडिडेट, उत्तर के बाद अब दक्षिण कश्मीर पर नजर

पार्टी ने दक्षिण कश्मीर में प्रचार शुरू कर दिया है और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को उम्मीद है कि इंजीनियर राशिद की पार्टी जरूर चुनाव जीतेगी. सालों से जेल में बंद राशिद को इन चुनावों के दौरान रिहा किया जाएगा, जिससे वह इलेक्शन के दौरान चुनाव प्रचार  कर सकेंगे.

Advertisement
X
इंजीनियर राशिद के बेट अबरार राशिद
इंजीनियर राशिद के बेट अबरार राशिद

जेल में बंद इंजीनियर राशिद के नेतृत्व वाली अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी)ने लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तरी कश्मीर में अपनी जोरदार मौजूदगी दर्ज कराई थी. शानदार जनाधार हासिल करने के बाद अब एआईपी दक्षिण कश्मीर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है.

Advertisement

पार्टी ने इस क्षेत्र में ज्यादातर युवा उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रही है. उसकी तुलना में पारंपरिक पार्टियां अपने गढ़ों तक ही सीमित नजर आ रही हैं.

इंजीनियर राशिद के बेटे ने संभाली कमान

इंजीनियर राशिद के बेटे अबरार राशिद जिन्होंने संसदीय चुनावों में इंजीनियर राशिद के लिए प्रचार किया था, वह दक्षिण कश्मीर में एआईपी (अवामी इत्तेहाद पार्टी) के चुनावी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. अबरार राशिद ने आजतक को बताया कि जम्मू-कश्मीर के लोग राजनीतिक दलों से तंग आ चुके हैं और इन विधानसभा चुनावों में बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'उत्तर कश्मीर के लोगों ने संसदीय चुनावों के दौरान अपनी ताकत और वोट की ताकत दिखाई है, अब यह दक्षिण कश्मीर में भी दोहराया जाएगा.'

Advertisement

पार्टी ने दक्षिण कश्मीर में प्रचार शुरू कर दिया है और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को उम्मीद है कि इंजीनियर राशिद की पार्टी जरूर चुनाव जीतेगी. सालों से जेल में बंद राशिद के समर्थकों को उम्मीद है कि चुनाव के दौरान उन्हें जमानत मिलेगी जिससे वह चुनाव प्रचार कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: टैरर फंडिंग पर सजा काट रहे इंजीनियर राशिद को चुनाव में छूट, फिर सरजन बरकती का नामांकन क्यों हुआ खारिज?

जमानत पर 2 दिन बाद आएगा फैसला

शेख अब्दुल राशिद, जिन्हें लोग इंजीनियर राशिद के रूप में जानते हैं, उन्हें 2017 में आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बावजूद, उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने बारामूला सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हराकर शानदार जीत हासिल की थी.

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बंद कमरे में विस्तृत सुनवाई के बाद इंजीनियर राशिद की जमानत अर्जी पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट द्वारा 4 सितंबर को अपना फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है. 

पार्टी ने उतारे युवा उम्मीदवार

राजस्थान विश्वविद्यालय से शिक्षाशास्त्र में पीएचडी करने वाले और प्रशिक्षित पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट डॉ. सुहैल अहमद भट (35 साल) देवसर निर्वाचन क्षेत्र में एआईपी टिकट पर अपनी राजनीतिक शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एआईपी ने अब लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है और 18 सितंबर को वे दिल खिल उठेंगे क्योंकि पार्टी, अपने सुप्रीमो एर राशिद के नेतृत्व में, सफलता हासिल करेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, “जिन राजनेताओं ने हमारी शिक्षा बेची-हम उनकी राजनीति बेचेंगे. दशकों से जो गुस्सा और पीड़ा बनी हुई है, जिसमें हमें जीवन के हर पहलू में धोखा दिया गया है, उसका अब सामना किया जाएगा. हम विकास और अन्य मुद्दों को हल करने का प्रयास करेंगे जो दशकों से अधूरे रह गए हैं.” 

आज तक से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि दक्षिण कश्मीर के लोग हमें वही प्यार देंगे जो हमें हाल के चुनावों में उत्तरी कश्मीर में मिला था. आज पुलवामा के राजपोरा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार का हमारा पहला दिन है. लोगों हमें वोट देंगे ताकि उन क्षेत्रीय दलों को संदेश दिया जा सके जिन्होंने हमें धोखा दिया है." 

यह भी पढ़ें: शपथ के लिए इंजीनियर राशिद को मिली 2 घंटे की परोल, कोर्ट ने रखी ये शर्तें

प्रचार में जुटे तमाम उम्मीदवार

एआईपी के सबसे युवा नेताओं में से एक मोहम्मद आरिफ डार कुलगाम के डीएच पोरा में अपना नामांकन दाखिल किया. 31 वर्षीय आकिब दमहाल हंजीपोरा से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमारे नेताओं का स्वागत फूलों की मालाओं से किया गया, लेकिन उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को कांटों पर डाल दिया है. जम्मू-कश्मीर की पीड़ा आपके सामने है." 

 कश्मीर के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ रहे 33 वर्षीय आकिब मुश्ताक ने घर-घर जाकर प्रचार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, "हमें जमीनी स्तर पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है."एआईपी के मुख्य प्रवक्ता इनाम उन नबी ने दक्षिण कश्मीर में फैल रही "इंजीनियर रशीद लहर" के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि "यह स्पष्ट है कि लोगों का इंजीनियर रशीद के प्रति जो समर्थन की लहर हम देख रहे हैं, वह वास्तविक बदलाव का स्पष्ट प्रमाण है."

Live TV

Advertisement
Advertisement