हरियाणा के गोहाना की जलेबी की चर्चा जोरो पर है. कारण, विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी जब सोनीपत के गोहाना में जनसभा कर रहे थे तो दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें गोहाना की जलेबी खिलाई. राहुल को ये जलेबी इतनी पसंद आई थी कि वह अपनी बहन प्रियंका के लिए भी यहां की जलेबी लेकर गए थे. राहुल गांधी ने खुद इस बात जिक्र अपने भाषण में भी किया था. उन्होंने जलेबी की फैक्ट्री तक लगाने की बात कही. इसको लेकर बीजेपी ने राहुल पर निशाना भी साधा था.
इस बीच हरियाणा के चुनाव नतीजे कांग्रेस के लिए निराश करने वाले रहे. कारण, बीजेपी ने हैट्रिक करते हुए बहुमत दर्ज किया है. कांग्रेस ने इन नतीजों पर सवाल पर उठाए हैं. कांग्रेस को सोनीपत सीट पर भी झटका लगा है. बीजेपी उम्मीदवार निखिल मदान ने कांग्रेस के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक को 29,627 वोटों के अंतर से हराया है. ऐसे में यही सवाल उठ रहा है कि राहुल गांधी द्वारा जबेली की फैक्ट्री लगाने के साथ कामगारों को बढ़ावा देने की बात स्थानीय जनता को रास नहीं आई.
ऐसे में आजतक ने हरियाणा की सबसे बड़ी जलेबी बनाने वाली मिठाई की दुकान 'लाला मातुराम' के संचालक से मनोज गुप्ता से बातचीत की. ये वही दुकान है जहां की जलेबी राहुल गांधी ने खाई थी. गुप्ता ने राहुल गांधी के जलेबी की फैक्ट्री लगाने के बयान पर कहा कि ये फैक्ट्री का आइटम नहीं है. ये दुकान का आइटम है. हमारे 10-12 लोग दुकान में काम करते हैं और वही जलेबी आदि तैयार करते हैं. हमारा आयुर्वेदिक आइटम है. 100 प्रतिशत देसी में बनी हुई है. एक हफ्ता खराब नहीं होती.
क्या था राहुल गांधी का बयान?
राहुल गांधी ने गोहाना की जनसभा में जलेबी का डिब्बा दिखाकर कहा था, "मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है. मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं. फिर मैंने दीपेंदर जी और बजरंग पुनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए. अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए. मगर नरेंद्र मोदी ने छोटे दुकानदारों को चक्रव्यूह में फंसा रखा है, क्योंकि बैंक इन्हें लोन नहीं देगा, लेकिन अडानी और अंबानी को लोन दे देगा. हालात ऐसे है कि: आज हरियाणा में व्यापारियों, कारोबारियों से विदेशों से फोन कर फिरौती मांगी जा रही है और उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है."