scorecardresearch
 

केजरीवाल के घर के बाहर स्वाति मालीवाल ने फेंका कूड़ा, 3 गाड़ियों में भरकर पहुंची थीं, पुलिस ने हिरासत में लिया

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल आज विकासपुरी से 3 गाड़ियों में कूड़ा भरकर आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंच गईं. इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया.

Advertisement
X
स्वाति मालीवाल ने पहले विकासपुरी से कूड़ा भरा और केजरीवाल के आवास पर फेंका (बाएं से दाएं)
स्वाति मालीवाल ने पहले विकासपुरी से कूड़ा भरा और केजरीवाल के आवास पर फेंका (बाएं से दाएं)

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल आज विकासपुरी से 3 गाड़ियों में कूड़ा भरकर आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंच गईं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में सफाई व्यवस्था मुहैया कराने में विफल रही है, इसलिए अब वह अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकेंगी. इसके बाद पुलिस ने स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

इस दौरान स्वाति मालीवाल ने कहा कि पूरा शहर कूड़ेदान में बदल गया है, मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं. मैं उनसे कहूंगी कि सुधर जाओ वरना जनता सुधर देगी. मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से.


स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पहले एक पोस्ट में कहा था कि '3 ट्रक भरकर कचरा लेकर केजरीवाल जी के घर पहुंचने वाली हूं, केजरीवाल जी डरना मत, जनता के सामने आना और देखना क्या हाल बनाया है दिल्ली का'.

विकासपुरी में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है. आज दिल्ली का हाल बेहाल है. दिल्ली का हर कोना गंदा है, सड़कें टूटी हुई हैं और नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं. विकासपुरी की महिलाओं ने शिकायत की थी कि सड़क पर कूड़े का ढेर बन गया है और विधायक से शिकायत करने के बावजूद भी कोई इसे साफ करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. मैं यहां महिलाओं द्वारा आयोजित सफाई अभियान में भाग लेने आई हूं. हम यह कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर पर लेकर जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि उन्होंने दिल्ली के हर इलाके को जो गंदा तोहफा दिया है, उसका क्या करें? उन्होंने कहा कि केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे, उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है.


हिरासत में लिए जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि आज पूरी दिल्ली कूड़ादान बन गई है, आज मैं यहां केजरीवाल से मिलने और पूछने आई हूं कि दिल्ली कूड़ा कहां फेंके?

Advertisement

'केजरीवाल को जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं'

Live TV

Advertisement
Advertisement