scorecardresearch
 

'सीने पर गोली खाना लेकिन...', मिल्कीपुर में वोटिंग के बीच कार्यकर्ताओं से बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद

Milkipur By Election Voting: सपा सांसद अवधेश प्रसाद का आरोप है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रशासन उनके लोगों को वोट नहीं डालने दे रहा है. उन्होंने कहा कि चारों तरफ फर्जी वोट डाले जा रहे हैं और बूथ कैप्चरिंग की जा रही है, लगातार शिकायतें आ रही हैं, एजेंट को पीटा जा रहा है. शिकायत पर कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है.   

Advertisement
X
मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच अवधेश प्रसाद का बयान
मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच अवधेश प्रसाद का बयान

मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग शुरू होने के बाद से ही समाजवादी पार्टी लगातार धांधली के आरोप लगा रही है. इस बीच फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पास एक कार्यकर्ता कॉल आया. कॉल पर बात करते हुए अवधेश प्रसाद ने उसे निर्देश दिया कि 'डटे रहना, सीने पर गोली खाना लेकिन हटना नहीं.' प्रसाद ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से भी बात की. 

Advertisement

दरअसल, सांसद अवधेश प्रसाद का आरोप है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रशासन उनके लोगों को वोट नहीं डालने दे रहा है. सपा सांसद ने कहा कि चारों तरफ फर्जी वोट डाले जा रहे हैं और बूथ कैप्चरिंग की जा रही है, लगातार शिकायतें आ रही हैं, एजेंट बनने नहीं दे रहे हैं. शिकायत पर कोई सुनवाई भी नहीं हो रही.  

 

इससे पहले अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. बकौल अखिलेश- ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए. 

Advertisement

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर  मतदान कर्मियों के द्वारा जांच करने पर समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. फिलहाल, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. प्रशासन ने आरोपों से इनकार किया है.

आपको बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी ने चंद्रभान प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है. उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव से दूरी बनाई है. 

मालूम हो कि मिल्कीपुर से 2022 में सपा के चिह्न पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement