आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी की संपत्ति में जबरदस्त उछाल हुआ है. उनकी संयुक्त संपत्ति में साल 2019 से अब तक लगभग 39% की बढ़ोत्तरी हुई है. चंद्रबाबू नायडू ने यह जानकारी शुक्रवार को निर्वाचन आयोग में दाखिल की एक हलफनामे में दीं हैं. साथ ही उनकी पत्नी के पास सोना, चांदी समेत 3 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं भी हैं.
चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को दाखिल किए एक हलफनामे में बताया कि उनकी और उनकी पत्नी भुवनेश्वरी की संयुक्त संपत्ति बीते पांच साल में 39 प्रतिशत बढ़ी है. 2019 में उनके पास 668 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. अब साल 2024 में 39% की बढ़ोत्तरी के साथ अब उनकी संपत्ति 931 करोड़ रुपये हो गई है.
उनकी इस संपत्ति में हेरिटेज फूड्स, निर्वण होल्डिंग जैसी कंपनियों में भुवनेश्वरी की पर्याप्त हिस्सेदारी के कारण बढ़ी है. इसके अलावा उनकी पत्नी के पास हीरे, सोना, चांदी समेत 3 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं भी हैं. उनकी ये अचल संपत्ति हैदराबाद, तमिलनाडु और चित्तूर में हैं.
24 आपराधिक मामले भी हैं दर्ज
निर्वाचन आयोग को दिया हलफनामे के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू पर 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें अमरावती भूमि घोटाला, फाइबरनेट घोटाला और कौशल विकास घोटाले जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं. चंद्रबाबू के इस हलफनामे को उनकी पत्नी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कुप्पम में नामांकन पत्र दाखिल किया था.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए हुआ गठबंधन
बता दें कि आंध्र प्रदेश में पहले से ही चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जनसेना पार्टी का गठबंधन था, लेकिन बाद में इस गठबंधन में बीजेपी की भी एंट्री हो गई. आंध्र प्रदेश में टीडीपी 17 लोकसभा सीटों तो बीजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पवन कल्याण की पार्टी जनसेना 2 सीटों पर चुनावी मैदान में उतर रही है.
लोकसभा चुनाव के अलावा तीनों पार्टियों के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर भी गठबंधन हुआ है. विधानसभा चुनाव में टीडीपी 144, बीजेपी 10 और जेएसपी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 13 मई विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी.